ETV Bharat / state

नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई की मांग, संघ ने डीआईजी और एसएसपी को भेजा पत्र

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2023, 12:26 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 12:39 PM IST

Protest in hospital बीडी पांडे अस्पताल में यूट्यूबर अमित की मौत के बाद परिजनों ने प्रदर्शन किया था. अस्पताल में किए गए प्रदर्शन के बाद अब डॉक्टर में रोष देखने को मिल रहा है. बीते बुधवार को अमित के परिजनों द्वारा अस्पताल में किए गए प्रदर्शन के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने आकस्मिक बैठक बुलाकर सांकेतिक रूप से विरोध प्रकट करते हुए अस्पताल में 3 घंटे तक कामकाज ठप रखा.

BD Pandey Hospital in Nainital
नैनीताल समाचार

गुस्से में बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर

नैनीताल: यूट्यूबर की मौत के बाद हुए हंगामे से नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल के कर्मचारी डरे हुए हैं. डॉक्टरों और कर्मचारियों का आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस दौरान डॉक्टर और कर्मचारियों ने अस्पताल में उपद्रव मचाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ डीआईजी, एसएसपी समेत कोतवाली में शिकायती पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. साथ ही डॉक्टरों और अस्पताल कर्मियों ने उनकी मांगें पूरी न होने पर पूर्ण रूप से कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है.

यूट्यूबर अमित साह की मौत से जुड़ा है मामला: बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी संघ अध्यक्ष डॉ एनएस रावत ने बताया कि बीते दिन स्वास्थ सचिव के आगमन पर कुछ लोगों द्वारा अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए. जिसके बाद सचिव द्वारा सीएमओ नैनीताल को जांच कमेटी बनाने के आदेश दिए थे. बुधवार को देर शाम अमित साह के परिजनों व भीड़ ने बीडी पांडे अस्पताल में कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अस्पताल कर्मियों के साथ अभद्रता कर अवमानीय व्यवहार किया.

अस्पताल कर्मचारियों ने लगाया धमकी देने का आरोप: इससे अस्पताल का स्टाफ डरा हुआ है और इस तरह के माहौल में कार्य करने में असमर्थ है. रात के समय अस्पताल में नारेबाजी और कैंडल मार्च निकालने से अस्पताल में भर्ती मरीज पूरी रात परेशान रहे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अस्पताल में तैनात पीआरडी जवान विद्यासागर के साथ भी धक्का मुक्की कर उसे देख लेने की धमकी दी. कुछ लोगों ने पीआरडी जवान को मारने के इरादे से अस्पताल के बाहर ही उसका इंतजार किया. जिस डर से वह अपने घर पर भी नहीं गया.

3 घंटे के कार्यबहिष्कार की चेतावनी: इस वजह से अब अस्पताल प्रबंधन में डर का माहौल बना हुआ है. रावत ने कहा कि 24 घंटे के अंदर अस्पताल प्रबंधन की मांगें पूरी नहीं की गई तो अस्पताल के समस्त कर्मचारी व डॉक्टर्स शनिवार से 3 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे. इसमें इमरजेंसी व आईपीडी जारी रहेगी. इसके बावजूद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो अस्पताल प्रबंधन कार्य बहिष्कार करने के लिए लिए बाध्य होगा.
ये भी पढ़ें: बीडी पांडे अस्पताल में यूट्यूबर की मौत के बाद हंगामा, लोगों ने किया स्वास्थ्य सचिव का घेराव

Last Updated : Sep 25, 2023, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.