ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गया छात्र नदी में डूबा, 2 दिन बाद मिला शव

author img

By

Published : Aug 21, 2023, 8:22 PM IST

Student body recovered from river दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गया छात्र का शव एसडीआरएफ ने दो दिन बाद नदी से बरामद कर लिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने लोगों से बारिश के दौरान नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है.

Student body recovered from river
छात्र का शव नदी से बरामद

हल्द्वानी: दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने गए छात्र का शव एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने 48 घंटे बाद नदी से बरामद कर लिया है. छात्र का शव नदी की गहराई से बरामद हुआ है. शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ था. इस कारण रेस्क्यू करने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी तरफ छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

शनिवार को हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र के रहने वाला 16 वर्षीय चिन्मय अपने 5 दोस्तों के साथ अपने बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने भीमताल स्थित परिताल नदी के किनारे गया था. इसके दौरान वह नहाने के लिए नदी में उतर गया. थोड़ी देर बाद चिन्मय नहाने के दौरान डूब गया. घटना की सूचना उसके दोस्तों ने लोगों को दी. इसके बाद लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची जिला प्रशासन, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और नैनीताल पुलिस ने छात्र की तलाश की, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी छात्र का रविवार को भी कुछ पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ेंः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक नदी में बहा, तलाश जारी

सोमवार सुबह एक बार फिर से सर्च अभियान चलाया गया. इस बीच टीम को छात्र का शव नदी के बीच गहराई से पत्थरों के बीच से मिला. गौरतलब है कि बरसात के कारण नदी नाले उफान पर हैं. पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार हिदायत दी जा रही है कि नदी नालों में ना जाए, उसके बावजूद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी नालों में नहाने जा रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बरसात के समय नदी नालों में नहाने के लिए ना जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.