ETV Bharat / state

बर्थडे केक नहीं मिला तो शुरू हुई गाली-गलौज, फिर कर दिया पथराव, जमकर चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 7, 2023, 11:47 AM IST

Updated : Oct 7, 2023, 2:18 PM IST

Fierce Fight in Haldwani Vanbhulpura हल्द्वानी वनभूलपुरा में मामूली कहासुनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि घटना में कई लोग को मामूली चोटें आई हैं. जबकि कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. Fight in Haldwani over a Birthday Cake

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी में दो पक्षों में मारपीट

हल्द्वानी: वनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मामूली विवाद पर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले. जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. फिलहाल एक पक्ष ने सामूहिक रूप से दूसरे पक्ष के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की.

गौर हो कि, दोनों ओर से चले ईंट-पत्थर से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, कई लोग घायल हुए. वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बवाल होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ सिटी भूपेंद्र सिंह धोनी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर स्थिति संभाली. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.
पढ़ें- Watch: हरिद्वार में मथुरा के तीर्थयात्रियों और पार्किंग कर्मियों में चले लाठी डंडे, कार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे गांधीनगर के कुछ युवक लाइन नंबर आठ की एक दुकान पर बर्थडे केक लेने पहुंचे थे. दुकान बंद होने पर युवक गाली-गलौज करने लगे. जब मौके पर मौजूद लोगों ने युवकों को रोका तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. मौके पर जमा लोगों ने युवकों के साथ मारपीट कर भगा दिया. थोड़ी देर बाद युवक अन्य लोगों के साथ पहुंचे और पथराव कर दिया. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने भी पथराव किया.

सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और हल्का बल प्रयोग कर उपद्रव कर रहे लोगों को खदेड़ा. पूरे मामले में एक पक्ष के आठ लोगों ने वनभूलपुरा पुलिस में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पथराव में कुछ लोगों को चोटें आई हैं. एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. उपद्रव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 7, 2023, 2:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.