ETV Bharat / state

लापता युवक का नैनी झील में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jul 26, 2023, 8:29 AM IST

missing youth in Nainital नैनीताल में लापता युवक का शव नैनी झील में मिला है. युवक बीते दिनों से घर से लापता था जिसकी तलाश में परिजन लगे हुए थे. वहीं पुलिस ने शव मिलने के बाद मामले की जांच तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नैनीताल: संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवक का शव नैनी झील से पुलिस ने बरामद कर लिया है. शव बरामद होने के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. युवक की मौत के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है. बताया जा रहा है कि युवक काफी दिनों से तनाव में था. वहीं पुलिस प्रथम दृष्टया में तनाव को मौत का कारण मान रही है.

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र के युवक का शव नैनी झील से बरामद होने से हड़कंप मच गया. क्षेत्रीय लोगों ने झील में शव देखे जाने पर इसकी सूचना 112 के माध्यम से मल्लीताल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला. जिसकी पहचान 5 दिनों से लापता नासिर के रूप में हुई. जानकारी देते हुए मल्लीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने झील में शव होने की सूचना पुलिस को दी.
पढ़ें-मालन नदी में नहाने के दौरान डूबा युवक, रेस्क्यू टीम ने बरामद किया शव

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव झील से बाहर निकाला, जिसकी पहचान मल्लीताल नैनीताल क्लब पिलग्रिम लॉज निवासी नासिर खान के रूप में हुई है, जो बीती 20 जुलाई से लापता था. बताया जा रहा है नासिर बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने झील में कूदने जैसा घातक कदम उठाया होगा. युवक नैनीताल में पर्यटक गाइड और टैक्सी बाइक चलाने का काम करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.