ETV Bharat / state

हल्द्वानी में ट्रैक्टर से टकराई बाइक, एक युवक की मौत, दो गंभीर घायल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 2, 2024, 7:34 AM IST

Bike accident हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई है, जबकि दो युवक जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र की है. जहां ट्रैक्टर और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को 108 एंबुलेंस से हल्द्वानी भेजा. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.जबकि हादसे में घायल दो युवकों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

उपचार के दौरान एक युवक ने तोड़ा दम: गौर हो कि ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की बाइक के परखच्चे उड़ गए. आनन-फानन में तीनों घायलों को 108 की मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां अमित गिरि और पिंटू को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उपचार के दौरान अमित गिरि ने दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक अखिलेश को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.
पढ़ें-बाइक सवार को बचाने के चक्कर में हाईवे पर पलटी कार, दो घायल

बिना हेलमेट के बाइक पर सवार थे तीनों: कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने कहा कि बाइक सवार तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक और ट्रैक्टर तेज गति से जा रहे थे, जिनकी आमने-सामने से भिड़ंत हुई . पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तीनों युवक बिन्दुखत्ता के रहने वाले हैं. घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम में मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.