ETV Bharat / state

Virat Kohli Century: विराट को बाबा नीम करौली का आशीर्वाद, बल्ले से निकल रही बैक टू बैक सेंचुरी

author img

By

Published : Jan 15, 2023, 8:42 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 8:50 PM IST

बाबा नीम करौली (Neem Karoli Baba Ashram) के दर्शन के बाद विराट कोहली की शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. 17 नवंबर को विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा एवं बेटी वामिका के साथ बाबा नीम करौली के कैंची धाम मंदिर (Virat Kohli in Kainchi Dham) पहुंचे थे. जहां उन्होंने बाबा से आशीर्वाद मांगा था.

Etv Bharat
विराट को बाबा नीम करौली का आशीर्वाद

नैनीताल: बाबा नीम करौली महाराज के आशीर्वाद के बाद भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की किस्मत ही बदल गई है. बाबा नीम करौली के दर्शन और आशीर्वाद के बाद विरोट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. बाबा के दर्शन के बाद कोहली ने वनडे में दो और टी-20 में अर्धशतक जड़ा है. आज भी श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ा. ये विराट कोहली के इंटरनेशनल करियर का 74वां शतक है. इसके साथ ही विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं.

बता दें विराट कोहली बाबा नीम करौली महाराज पर गहरी आस्था रखते हैं. 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी-20 विश्वकप में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने हराया. इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से हराकर भारत के विश्वकप के सपने को चकनाचूर कर दिया था. इस दौरान विराट कोहली ने 6 मैचों में चार अर्धशतक बनाकर कुल 296 रन बनाए थे. वे भारतीय टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. टी-20 विश्व कप में मिली हार के बाद भारत लौटते ही विराट कोहली अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा व बेटी वामिका के साथ बीते 17 नवंबर को नैनीताल स्थित विश्वविख्यात बाबा नीम करौली के धाम कैंची मंदिर, काकड़ीघाट व हनुमानगढ़ धाम पहुंचे.

पढ़ें- कैंची धाम पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नीम करौली बाबा से की प्रार्थना

बाबा नीम करौली धाम पहुंचकर विराट कोहली ने पूजा अर्चना की. इस दौरान एक सप्ताह तक वे नैनीताल में ही रहे. यहां विराट कोहली ने बाबा के सभी मंदिरों में दर्शन किए. इसके बाद मैदान पर लौटते ही मंगलवार 10 जनवरी को उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 87 गेंद पर 113 रन की विस्फोटक पारी खेली. वहीं, तीसरे वनडे में भी कोहली ने 166 रन की जबरदस्त पारी खेली है. विराट कोहली अपने इस शतक के साथ सचिन को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट कोहली अब भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

पढ़ें- क्रिकेटर विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बेटी संग पहुंचे नैनीताल, खूबसूरत वादियों का करेंगे दीदार

इससे पहले भी एशिया कप में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जमाया था. जिसके बाद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का ने बाबा नीम करौली महाराज की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की थी. जिसमें उन्होंने बाबा नीम करौली में आस्था जाहिर की थी.

नैनीताल जिले में है नीम करौली बाबा का आश्रम: कैंची धाम उत्तराखंड में हिमालय की तलहटी में बसा एक छोटा सा आश्रम है. एकदम शांत, साफ-सुथरी जगह और हरियाली यहां मन मोह लेती है. समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित नैनीताल-अल्मोड़ा मार्ग पर यह आश्रम धर्मावलंबियों के बीच कैंची धाम के रूप में लोकप्रिय है. बाबा नीम करौली महाराज के समर्पण में यह आश्रम बनाया गया है. हिंदू आध्यात्मिक गुरु के रूप में पूजे जाने वाले बाबा नीम करौली हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त थे. उनको मानने वाले उन्हें हनुमान जी का ही अवतार मानते हैं.

1964 में बना आश्रम: नीम करौली या नीब करौरी बाबा ​की गिनती 20वीं सदी के महान संतों में की जाती है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के अकबरपुर गांव में हुआ था. नैनीताल भवाली से 7 किलोमीटर दूर कैंची धाम आश्रम की स्थापना बाबा ने 1964 में की थी.

Last Updated : Jan 15, 2023, 8:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.