ETV Bharat / state

सीपीयू दारोगा ने व्यापारी के साथ की अभद्रता, एसएसपी ने दिए जांच के निर्देश

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 7:03 AM IST

हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे के पास सीपीयू के दारोगा ने व्यापारी के साथ अभद्रता (cpu inspector misbehavior case) कर दी. जिसके बाद शहर के व्यापारियों ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की. वहीं सीपीयू दारोगा की इस हरकत से व्यापारियों में खासा आक्रोश है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हल्द्वानी: शहर की सीपीयू पुलिस (Haldwani CPU Police) की आम जनता से तालमेल को लेकर हमेशा से सवाल खड़े होते रहे हैं. सीपीयू कर्मियों द्वारा लोगों के साथ गलत व्यवहार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. सीपीयू पुलिस पर बेवजह लोगों के चालान काटने और परेशान करने के भी आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में हल्द्वानी के कालाढूंगी चौराहे के पास सीपीयू के दारोगा ने व्यापारी के साथ अभद्रता (cpu inspector misbehavior case) कर दी. जिसके बाद शहर के व्यापारियों ने एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की.

व्यापारी जगमीत सिंह उर्फ मीती ने सीपीयू के दारोगा पर कालाढूंगी चौराहे के पास बदतमीजी करने का आरोप लगाया है. व्यापारी जगमीत सिंह का कहना है कि वह मोबाइल फोन पर बाइक चलाते समय बात कर रहे थे कि सीपीयू के दारोगा ने उनको रोक लिया, क्योंकि यातायात के नियमों का उन्होंने उल्लंघन किया था. व्यापारी का आरोप है कि इस दौरान सीपीयू के दारोगा ने उनके साथ अभद्रता की, जिससे उनकी भावनाएं काफी आहत हुई हैं.
पढ़ें-रुद्रपुरः कांग्रेसियों ने CPU के जवानों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित

पीड़ित व्यापारी का कहना है कि सीपीयू से चालान करने की बात कही, लेकिन सीपीयू दारोगा द्वारा बदतमीजी शुरू कर दी गई. ऐसे में सभी व्यापारियों ने सीपीयू दारोगा के खिलाफ एक शिकायती पत्र दिया. इस पूरे मामले में एसएससी पंकज भट्ट (Nainital SSC Pankaj Bhatt) ने एसपी सिटी हरबंश सिंह को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीपीयू दारोगा की इस हरकत से व्यापारियों में खासा आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.