ETV Bharat / state

कॉर्बेट प्रशासन ने 300 से ज्यादा वन्यजीवों की खाल और अंगों को किया नष्ट

author img

By

Published : Jul 31, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Jul 31, 2020, 5:33 PM IST

कॉर्बेट प्रशासन ने अनुपयोगी व विवाद रहित बाघ की 38 खालें, गुलदार की 62 खालें, चीतल और सांभर के 148 सींग आदि समेत करीब 300 से ज्यादा खालों और वन्यजीवों के अंगों को नष्ट किया.

wildlife skins
वन्यजीवों की खाल

रामनगरः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अनुपयोगी व विवाद रहित 300 से ज्यादा वन्यजीवों की खालों व अंगों का नष्ट कर दिया गया है. यह कार्रवाई प्रमुख वन (वन्यजीव) संरक्षक और मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक की अनुमति के बाद किया गया. जिसमें 25 सालों से ज्यादा समय से रखी वन्यजीवों के खाल और अंग शामिल थे. ये खाल व अंग पहले शिकारी और तस्करों से बरामद किए गए थे. जिन्हें जब्त कर कानूनी कार्रवाई और साक्ष्य के लिए रखा गया था.

बता दें कि अवैध शिकार के दौरान बरामद वन्यजीवों की खालों को साक्ष्य के लिए तब तक विभाग की ओर से सुरक्षित रखा जाता है. जब तक कि उसका न्यायालय से निस्तारण न हो जाए. जबकि, जो वन्यजीव दुर्घटना, प्राकृतिक और आपसी संघर्ष में मारे जाते हैं. उनका विभाग की ओर से पोस्टमॉर्टम कर जला दिया जाता है.

वन्यजीवों की खाल और अंगों नष्ट.

इन जानवरों के खाल और अंगों को किया गया नष्ट-

जानवरसंख्या
बाघ की ट्राफी की खाल 2
बाघ की खाल 38
गुलदार की खाल62
सांभर की खाल7
ब्लैक बक/काले हिरण की खाल2
घूरड़ की खाल 1
गोह/मोनिटर लिजार्ड की खाल3
लंगूर की खाल1
बिज्जू की खाल 1
अजगर/पाइथन की खाल9
नीलगाय की खाल1
मगर की खाल 2
स्कल गुलदार कैनाइल दांत समेत1
मगर का सिर जबड़े समेत1
भालू की खाल2
चीतल की खाल 20
सिविट कैट की खाल 2
फिसिंग कैट की खाल1
लैपर्ड कैट की खाल3
टाइगर और लैपर्ड के नाखून 42
गुलदार की ट्राफी की खाल1
घूरड़ की ट्राफी की खाल1
गुलदार का ढांचा1
टाइगर के सिर का स्कल दो दांत समेत1
चीतल और सांभर के सींग 148
जंगली बिल्ली की खाल1
टाइगर और अन्य वन्यजीवों की हड्डियां 15 कट्टे

वहीं, सीटीआर की उप निदेशक कल्याणी ने बताया कि कॉर्बेट प्रशासन ने अनुपयोगी और विवाद रहित वन्यजीवों की खालों व अंगों को प्रशासन की ओर से बनाई गई कमेटी के समक्ष नष्ट कर दिया गया. जिसमें 300 से ज्यादा खालों समेत वन्यजीवों के अंगों को नष्ट किया गया है. उधर, इस कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय विधायक दीवान सिंह बिष्ट, नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अकरम और कॉर्बेट प्रशासन की पूरी टीम मौजूद रही.

Last Updated : Jul 31, 2020, 5:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.