ETV Bharat / state

विजय शंखनाद रैली में हरीश रावत की हुंकार, बोले- अबकी बार-भाजपा तड़ीपार

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 7:17 PM IST

विजय संकल्प शंखनाद जनसभा के जरिए कांग्रेस ने उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव को बिगुल फूंक दिया है. गुरुवार को हल्द्वानी में कांग्रेस के सभी दिग्गजों ने एक मंच पर आकर भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया.

Uttarakhand Assembly Election-2022
Uttarakhand Assembly Election-2022

हल्द्वानी: उत्तराखंड में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेकर कांग्रेस ने हल्द्वानी में विजय संकल्प शंखनाद जनसभा आयोजित कर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव का बिगुल भी फूंक दिया है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा सहित कई दिग्गजों ने एक मंच पर आकर एकजुटता दिखाने का प्रयास किया. ये जनसभा हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में आयोजित की गई.

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकार ने जो 3200 सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा कर लिया तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया जाए. उन्होंने कहा कि हल्द्वानी की रामलीला मैदान से कांग्रेस संकल्प ले रही है कि जब तक का भाजपा सत्ता से बेदखल नहीं होगी और उत्तराखंड भाजपा मुक्त नहीं होगा तब तक कांग्रेस चैन की सांस नहीं लेगी. इस दौरान हरीश रावत ने नारा देते हुए कहा कि 'अबकी बार-भाजपा तड़ीपार' होगा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खनन प्रेमी बताया है.

विजय शंखनाद रैली में हरीश रावत की हुंकार.

हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी इन दिनों जो योजना तैयार कर रहे हैं. उस योजना को टाइप होते-होते आचार संहिता लग जाएगी. मुख्यमंत्री इन दिनों खूब उछल-कूद मचा रहे हैं. उनको लोक कल्याणकारी योजना बनाने का कोई दिलचस्पी नहीं है, उनकी दिलचस्पी केवल खनन को लेकर है. सीएम धामी नदियों और गधेरे में जेसीबी के माध्यम से जमकर खनन करवा रहे हैं.

हल्द्वानी में कांग्रेस की विजय शंखनाद रैली.

पढ़ें- ETV भारत पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कहा- 'लोकतंत्र में दुल्हन वही, जो पिया मन भावे'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि आज उत्तराखंड के लोग बड़ी उम्मीद से कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं. आज की ये जनसभा यह साबित कर दिया है कि कांग्रेस 2022 में सरकार बनाने जा रही है. अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो उत्तराखंड की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए काम किया जाएगा.

Last Updated : Nov 11, 2021, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.