ETV Bharat / state

नैनीताल में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा, यशपाल आर्य और देवेंद्र यादव ने साधा BJP पर निशाना

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 5:08 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 2:04 PM IST

नैनीताल में कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान दोनों ही नेताओं ने भाजपा पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें देश की कौमी एकता को खंडित कर रही है. देश के ताने-बाने को कमजोर करते हुए धर्म, जाति, मजहब के नाम पर देश को बांटने की साजिश की जा रही है.

tiranga yatra
तिरंगा यात्रा

नैनीताल: शहर में कांग्रेस ने आज तिरंगा यात्रा (tiranga yatra) निकाली. यात्रा राम सेवक सभा से बड़ा बाजार, तिब्बती बाजार होते हुए पंत पार्क पहुंची. जहां नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव (Congress state incharge Devendra Yadav) ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद यात्रा मॉल रोड होते हुए तल्लीताल बाजार पहुंची. बाजार भ्रमण के बाद यात्रा गांधी चौक पर पहुंची, जहां यात्रा का समापन हुआ. इस दौरान यात्रा में कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

तिरंगा यात्रा समापन के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि 9 अगस्त को गांधी जी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारे के साथ एक आंदोलन किया था. उसी तर्ज पर देश में अखिल भारतीय कांग्रेस व सोनिया गांधी ने भारत जोड़ो नारा दिया है. इसके तहत देशभर में कांग्रेस तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.

नैनीताल में कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा.

वहीं, यशपाल आर्य ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ ताकतें देश की कौमी एकता को खंडित कर रही है. देश के ताने-बाने को कमजोर करते हुए धर्म, जाति, मजहब के नाम पर देश को बांटने की साजिश की जा रही है. देश में भय का माहोल है. इस वजह से कांग्रेस द्वारा कौमी एकता को मजबूत करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. भाजपा द्वारा सरकारी तंत्र और एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता: BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट

लोकतंत्र की हत्याः कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि देश की आजादी में कांग्रेस का विशेष योगदान रहा है. इस वजह से उनके द्वारा आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर तिरंगा यात्रा का देश भर में आयोजन किया जा रहा है. देवेंद्र यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा द्वारा देश में लोकतंत्र की हत्या करते हुए आजादी पर कुठाराघात किया जा रहा है.

भाजपा को दिखाया आईनाः बिहार में सत्ता परिवर्तन पर बोलते हुए देवेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में नेताओं ने बेहतर फैसला लिया है. अन्यथा महाराष्ट्र की तरह बिहार में भी लोकतंत्र की हत्या की जाती. बिहार के नेताओं ने भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है.

Last Updated : Aug 16, 2022, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.