ETV Bharat / state

विधायक सुमित हृदयेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, बिजली की दरों को लेकर खड़े किए सवाल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 6, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Jan 6, 2024, 11:39 AM IST

MLA Sumit Hridayesh कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने एक बार फिर केन्द्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है. सुमित हृदयेश ने बिजली के बिलों के दाम में इजाफा होने पर इसे लोगों की जेब में डाका डालना बताया. कहा कि लोग पहले ही महंगाई से त्रस्त हैं और अब बिजली के दाम बढ़ाए जाने से लोगों पर दोहरी मार पड़ेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

विधायक सुमित हृदयेश ने बीजेपी पर साधा निशाना

हल्द्वानी: कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने राज्य सरकार पर कई विषयों को लेकर आरोप लगाए हैं. हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा इतना बड़ा इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया, जिसमें बड़े-बड़े दावे और पैसे इन्वेस्ट किए गए. लेकिन नए साल के मौके पर सूचना प्रणाली में कमी की वजह से नए साल में उत्तराखंड में पर्यटक नहीं पहुंचे हैं. जहां स्थानीय कारोबारी में नाराजगी है.पर्यटकों में भय था कि ट्रैफिक जाम रहेगा, जिसकी वजह से नए साल में पर्यटन से जुड़े लोगों का कारोबार प्रभावित रहा.

केन्द्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना: सुमित हृदयेश ने कहा कि नए साल में जनता को राहत देने की बजाय बिजली के दामों में बढ़ोत्तरी की गई है जो आम जनता को नए साल में एक और तोहफा दिया है. उनकी जेब पर डाका डालने वाली केंद्र और राज्य में बीजेपी की डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में सरकार को केंद्र से मांग करनी चाहिए ताकि केंद्रीय पावर ग्रिड से राज्य को सस्ते दाम में बिजली मिल सके, जिससे आम जनता को राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि जनता पहले से ही महंगाई से परेशान हैं. ऐसे में बिजली के बढ़े हुए दाम को राज्य सरकार को वापस लेने चाहिए. कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी फिर से ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ की शुरुआत करने वाले हैं.
पढ़ें-कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश बोले-धार्मिक उन्माद बना तीन राज्यों में चुनाव में भाजपा का जीत का कारण

राहुल गांधी की जमकर तारीफ: यात्रा को लेकर सुमित हृदयेश ने कहा कि, आधुनिक युग है और मॉडर्न पॉलिटिक्स से पूरे विश्व में एक नेता आपको नहीं मिलेगा जो पूरे देश की पद यात्रा कर चुका हो और सैकड़ों करोड़ों लोगों से पदयात्रा के माध्यम से मिला हो, ऐसे हमारे नेता राहुल गांधी हैं. सुमित हृदयेश ने कहा कि राहुल गांधी ने दक्षिण भारत से उत्तर भारत की यात्रा पूरी की है. अब पूर्व से पश्चिम मणिपुर से मुंबई यात्रा की जाएगी और फिर से लोगों के साथ संवाद कर भारत को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. ताकि देश में व्याप्त तमाम कुरीतियों पर हल्ला बोला जा सके.

Last Updated : Jan 6, 2024, 11:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.