ETV Bharat / state

राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में CM धामी होंगे शामिल, जवानों को करेंगे सम्मानित

author img

By

Published : Nov 8, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 10:01 PM IST

हल्द्वानी में 10 नवंबर को होने वाले उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है. कार्यक्रम के मद्देनजर कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार ने अधिकारियों से बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. वहीं, कार्यक्रम में आपदा में बेहतर काम करने वाले जवानों को सम्मानित किया जाएगा.

uttarakhand foundation day
सुशील कुमार

हल्द्वानीः नैनीताल के हल्द्वानी में आगामी 10 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस (uttarakhand foundation day) मनाया जाएगा. इस मौके पर हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में भव्य रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शिरकत करेंगे. जहां वे आपदा में बेहतर काम करने वाले सेना, पुलिस के जवानों और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ के टीमों को सम्मानित करेंगे. इसके अलावा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ हथकरघा मेले का भी आयोजन किया जाएगा.

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम की भव्य बनाने को लेकर कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार (Kumaon Commissioner Sushil Kumar) ने हल्द्वानी नगर नगर में अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा से तैयारियों का जायजा लिया. कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार ने कहा कि 21वां राज्य स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. 10 नवंबर को हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें आपदा के दौरान बेहतर काम करने वाले डोगरा रेजीमेंट के सेना के जवानों, पुलिस के जवानों और जिला प्रशासन के साथ-साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के टीमों को भी सम्मानित किया जाएगा. जिन्होंने आपदा में बेहतर काम करते हुए लोगों की जिंदगियां बचाई है.

राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारियां तेज.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सेना बैंड के धुन भी बजाए जाएंगे. इसके अलावा प्रदर्शनी लगाई जाएगी. जिसके माध्यम से लोगों को बताया जा सके कि इन 21 सालों में उत्तराखंड ने कितनी उपलब्धि हासिल की है. कांग्रेस के कार्यक्रम में अनुमति नहीं मिलने को लेकर कमिश्नर कुमार ने कहा कि सरकारी कार्यक्रम का आयोजन पहली प्राथमिकता है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को भी शामिल होना है. लिहाजा, यह कार्यक्रम राजनीतिक से न होकर बल्कि, राजकीय होगा. वहीं, भीड़ को देखते हुए रामलीला ग्राउंड में पार्किंग बना दी गई है.

ये भी पढ़ेंः हरदा और गोदियाल ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- तानाशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Last Updated : Nov 8, 2021, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.