ETV Bharat / state

चंपावत हादसा: CM धामी ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, हादसे में 14 की हुई थी मौत

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:13 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत सड़क हादसे में घायल हुए दो लोगों की हाल जाना. दोनों व्यक्ति सुशील तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती है. चंपावत सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी. सिर्फ दो ही लोगों की जान बची थी, जिनका उपचार सुशील तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है.

CM Pushkar Singh Dhami
चंपावत हादसा

हल्द्वानी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे. यहां उन्होंने सुशील तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती चंपावत सड़क हादसे में घायल हुए दोनों मरीज का हाल-चाल जाना. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि घायलों और मृतकों को परिजनों को सरकार और शासन की ओर से हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है.

बता दें कि सोमवार देर रात को बारात की एक गाड़ी (मैक्स) चंपावत जिले में गहरी खाई में गिर गई थी. इस हादसे में 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. घायलों में एक का नाम प्रकाश राम (26) है, जिसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. प्रकाश राम ट्रामा आईसीयू में भर्ती है. वहीं, दूसरे घायल का नाम प्रकाश राम है, जो अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है. सीएम धामी ने दोनों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना.

पढ़ें- चंपावत हादसा: सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत, PM ने 2-2 लाख रुपए के मुआवजे का किया ऐलान

सीएम धामी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना प्रकट की है. मृतकों के प्रति शोक व्यक्त किया है. सीएम ने कहा कि इस हादसे को कभी नहीं भुलाया जा सकता है. ये हादसा 14 परिवारों को गहर जख्म दे गया है. सीएम धामी ने कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. एसपी चंपावत को जांच के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.