ETV Bharat / state

नैनीताल में सड़क हादसा, खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की कार, 4 लोग घायल

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 8:50 PM IST

नैनीताल में दिल्ली के पर्यटकों की कार खाई में गिर गई. इस घटना में कार सवार 4 लोग घायल हो गये. जिनमें से 2 की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया गया है. कार सवार सभी एक ही परिवार के लोग हैं.

accident in nainital
नैनीताल में सड़क हादसा

नैनीताल: गेठिया क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में दिल्ली के 4 पर्यटक घायल हो गये हैं. पर्यटक नैनीताल से घूमकर वापस दिल्ली लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. सभी घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां से दो गंभीर रूप से घायल लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.

बता दें नैनीताल से घूम कर वापस दिल्ली लौट रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर गठिया पायलट बाबा आश्रम के पास करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार चार पर्यटक घायल हो गए. कार खाई में गिरने की सूचना स्थानीय लोगों ने 112 के माध्यम से यह पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस कर्मियों ने घायल पर्यटकों को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकालकर उपचार के लिए नजदीकी प्राथमिक समुदायिक केंद्र भेजा. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद 2 पर्यटकों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

accident in nainital
नैनीताल में सड़क हादसा

पढ़ें- नैनीताल में पाकिस्तान के राजा की प्रॉपर्टी पर होगा एक्शन, जल्द चलेगा बुलडोजर, होटल होगा ध्वस्त

तल्लीताल थाने के एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया दिल्ली निवासी अमित ढींगरा अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने पहुंचे थे. वे देर शाम भवाली से हल्द्वानी की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार संख्या यूपी 15 बीके 8403 अनियंत्रित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें कार सवार मोनिका,सानिया और कान्हा घायल हो गए. जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उपचार के लिए नजदीकी प्राथमिक समुदाय केंद्र भेजा. जहां से दो बच्चों ही हालत गंभीर थी. जिसके बाद उन्हें हल्द्वानी एसटीएच रेफर किया गया है. कार चालक अमित ने बताया सड़क पर घना कोहरा होने के कारण वे कार से संतुलन खो बैठे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.