ETV Bharat / state

रामनगर में 27 जून से लगेगा BJP का तीन दिवसीय चिंतन शिविर, चुनाव पर होगी चर्चा

author img

By

Published : Jun 21, 2021, 7:40 AM IST

रामनगर में बीजेपी का तीन दिवसीय चिंतन शिविर का लगने जा रहा है. इसमें आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चर्चा की जाएगी. शिविर जून के 27, 28, 29 को ढिकुली रिजॉर्ट में लगेगा.

BJP three days contemplation camp
BJP three days contemplation camp

रामनगर: आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसको लेकर बीजेपी के चिंतन शिविर का आयोजन रामनगर के ढिकुली रिजॉर्ट रिवरव्यू में होने जा रहा है. यह चिंतन शिविर 27, 28 और 29 जून को लगेगा.

भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राकेश नैनवाल ने बताया कि इस तीन दिवसीय शिविर में भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री सहित, कैबिनेट मंत्री और संगठन मंत्री भी मौजूद रहेंगे. इस शिविर में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की मजबूती के विषय में चर्चा की जाएगी.

पढ़ें- योग के प्रति लोगों का उत्साह कम नहीं : प्रधानमंत्री

उन्होंने बताया कि इस शिविर में प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार, सांसद अजय भट्ट, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, डॉ. हरक सिंह रावत, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, सह प्रभारी रेखा, धन सिंह रावत समेत सहित तमाम दिग्गज नेता ढिकुली पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.