ETV Bharat / state

मंत्री बंशीधर ने हल्द्वानी से चुनाव लड़ने की खबरों को किया खारिज, कही ये बात

author img

By

Published : Oct 3, 2021, 6:46 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 7:15 PM IST

हल्द्वानी में कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने पीसी कर कालाढूंगी से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. बंशीधर ने कहा कि हल्द्वानी से चुनाव लड़ने की अफवाह उड़ाई जा रही है, जो गलत है.

haldwani
हल्द्वानी

हल्द्वानीः कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने हल्द्वानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई. बंशीधर भगत ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ऐसे कई ऐतिहासिक कार्य किए गए हैं. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाने जा रही है. इस दौरान बंशीधर भगत ने कहा कि उनकी सरकार नजूल भूमि को मालिकाना हक देने जा रही है. जो लोग सालों से नजूल भूमि पर काबिज हैं, उनको कम दामों पर वह भूमि उनको अलॉट की जाएगी.

रविवार को हल्द्वानी में मीडिया से रूबरू होते हुए बंशीधर भगत ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई साथ ही आगामी 2022 में हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज किया. बंशीधर भगत ने कहा कि उनका जब घर हल्द्वानी में था. तब वह हल्द्वानी विधानसभा से चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. अब उनका घर कालाढूंगी विधानसभा में हैं और दो बार के वहीं से लगातार विधायक हैं. इस बार भी वह कालाढूंगी से ही चुनाव लड़ेंगे.

मंत्री बंशीधर ने हल्द्वानी से चुनाव लड़ने की खबरों को किया खारिज

वहीं, कालाढूंगी विधानसभा से बीजेपी से कई दावेदार सामने आने के सवाल पर बंशीधर भगत ने कहा कि दावेदारी करने का सबको अधिकार है. लेकिन टिकट मिलने के बाद भाजपा के सभी नेता एकजुट दिखाई देंगे.

ये भी पढ़ेंः मंत्री हरक सिंह का हरीश रावत पर निशाना, शमशेर सिंह सत्याल पर भी छोड़े तीर

गौरतलब है कि कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की अटकलें इन दिनों जोरों पर है. कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से कई लोग बीजेपी से अपनी दावेदारी भी दिखा रहे हैं. ऐसे में बंशीधर भगत ने सभी अटकलों को विराम लगाते हुए कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ने की जानकारी दी है.

Last Updated : Oct 3, 2021, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.