ETV Bharat / state

समाज कल्याण छात्रवृत्ति घोटाला: बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक हापुड़ से गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 9:30 PM IST

साल 2014-15 में समाज कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक को पुलिस ने हापुड़ से गिरफ्तार किया है.

Haldwani
शाखा प्रबंधक हापुड़ से गिरफ्तार

हल्द्वानी: साल 2014-15 में समाज कल्याण विभाग के छात्रवृत्ति घोटाले का मामला सामने आया था. इस मामले में नैनीताल पुलिस ने घोटाले के 9वें आरोपी जिला सहकारी बैंक गाजियाबाद शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक हरि प्रकाश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है, जो उत्तर प्रदेश के हापुड़ के रहने वाला हैं. दरअसल, मामला साल 2014-15 का है.

उस दौरान मोनाड यूनिवर्सिटी हापुड़ में 28 छात्रों को अध्ययनरत दिखाते हुए समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति घोटाले के रूप में 20 लाख 63 हजार 900 रुपए का गबन करने का मामला सामने आया था. उस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक ने लाभार्थियों के सत्यापन करा लिए थे और बिना हस्ताक्षर मिलाए मोनाड यूनिवर्सिटी के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिया था. इस घोटाले की जांच के निर्देश SIT को दिए गए थे. जिसके बाद से पुलिस मामले में लगातार गिरफ्तारियां कर रही है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से मिले सीएम तीरथ, दिल्ली-रामनगर कार्बेट इको ट्रेन को मिली मंजूरी

जांच अधिकारी प्रमोद शाह के नेतृत्व में पुलिस की टीम शाखा प्रबंधक को हापुड़ से गिरफ्तार कर भीमताल थाने ले आई है. छात्रवृत्ति घोटाले में यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रमेश अग्रवाल, शशांक जैन, तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी जगमोहन कफोला, समाज कल्याण विभाग के सहायक पटल अधिकारी सहित 8 लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. वहीं, भीमताल थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया कि आरोपी शाखा प्रबंधक को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.