ETV Bharat / state

कोरोना के चलते एसी कारोबार हुआ चौपट, व्यापारी परेशान

author img

By

Published : Sep 8, 2020, 2:24 PM IST

कोरोना का असर एसी व्यवसाय पर भी पड़ा है. एसी की बिक्री न होने से व्यापारी काफी परेशान हैं

Haldwani News
कोरोना के चलते एसी कारोबार हुआ चौपट

हल्द्वानी: कोरोनाकाल और मॉनसून की मार के चलते एसी का कारोबार काफी प्रभावित हुआ है. जिससे व्यवसायियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. कुमाऊं मंडल में हर साल गर्मियों के सीजन में करीब 6,000 से 7,000 एसी की बिक्री हुआ करती थी, जो इस बार घटकर आधी रह गई है. बताया जा रहा है कि कोरोना संकट के बीच सरकारी और निजी कार्यालय और घरों में एसी चलाने पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा लॉकडाउन और जल्द मॉनसून आने के चलते एसी का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया. ऐसे में दुकानदारों के पास एसी का भारी स्टॉक जमा हो गया है.

कोरोना के चलते एसी कारोबार हुआ चौपट.
हल्द्वानी में हर साल गर्मियों के सीजन में करीब 6,000 से 7,000 तक एसी की बिक्री हुआ करती थी. लेकिन इस बार मात्र 3,500 से 4,000 एसी की बिक्री हो पाई है. दुकानदारों की मानें तो एसी की बिक्री का समय मार्च माह से जून माह तक का सीजन होता है. लेकिन कोरोना संकट के चलते मार्च से लगे लॉकडाउन और सरकार द्वारा कार्यालय और घरों में एसी चलाए जाने पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद लोगों ने एससी की खरीदारी नहीं की. इसके अलावा दुकानें बंद होने और मॉनसून जल्द आने के चलते एसी का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया.

पढ़ें-श्रीनगर में दो पुलिसकर्मियों समेत 23 नए कोरोना संक्रमित मिले

व्यापारियों की मानें तो गर्मियों के सीजन में कुमाऊं मंडल में करीब 25 करोड़ का एसी कारोबार हुआ करता था. लेकिन इस बार 10 से 15 करोड़ के कारोबार से ही संतुष्ट करना पड़ा है. दुकानदारों की मानें तो उनके पास भारी स्टॉक बचा है, ऐसे में उनको एसी के कारोबार में भारी नुकसान हुआ है. साथ ही अगले साल नए क्वॉलिटी और नए डिजाइन के एसी बाजार में आने की संभावना है, जिसके चलते उनके स्टॉक की बिक्री नहीं हो पाएगी.

पढ़ें-काशीपुर में नवविवाहित जोड़े की गोली मारकर हत्या, लड़की का पिता और भाई फरार

नैनीताल जनपद के एसी वेंडर जुबेर खान के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान अधिकतर मॉल, जिम, कार्यालय संस्थान बन्द रहे. जिसके चलते ऐसी नहीं चले और एसी भी खराब नहीं हुए. इस बार लोगों ने अपने दफ्तरों और घरों का एसी भी नहीं बदला जिसके चलते एसी के कारोबार पर काफी असर पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.