ETV Bharat / state

कर्नल अजय कोठियाल के बचाव में उत्तरी आप, बच्चों से पोस्टर चिपकाने मामले को बताया साजिश

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Jan 8, 2022, 9:56 PM IST

कर्नल कोठियाल को केंद्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बाल मजदूरी पर नोटिस पर आम आदमी पार्टी बचाव में उत्तर आई है. आप का कहना है कि साजिश के तहत कर्नल कोठियाल को फंसाने का काम किया गया है.

AAP CM candidate Col Ajay Kothiyal
कर्नल कोठियाल के बचाव में उत्तरी AAP

हल्द्वानी: आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने डीजीपी को नोटिस भेजकर बाल मजदूरी कराने के मामले में एक सप्ताह के भीतर में जवाब देने को कहा है. वहीं, आप के प्रदेश प्रवक्ता समित टिक्कू ने कर्नल कोठियाल का बचाव करते हुए कहा कि साजिश के तहत आरोप लगाए गए हैं. चुनाव को देखते हुए विरोधी पार्टियां बौखलाई हुई हैं, जो कर्नल कोठियाल पर आरोप लगा रही हैं.

वहीं, हल्द्वानी पहुंचे दिल्ली आप मंत्री गोपाल राय ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है और इस मामले की जांच कराएंगे. वहीं, आप प्रवक्ता समित टिक्कू ने कहा इस समय चुनाव नजदीक हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी से विरोधी पार्टियां डरी हुई हैं. इसलिए कर्नल कोठियाल पर इस तरह के लांछन लगाना पूरी तरह से निराधार है.

कर्नल अजय कोठियाल के बचाव में उत्तरी आप.

ये भी पढ़ें: बच्चों से पोस्टर चिपकाने के मामले में कोठियाल ने कही ये बात, राष्ट्रीय बाल आयोग ने DGP से मांगा है जवाब

गौरतलब है कि आप नेता कर्नल अजय कोठियाल के ऊपर आरोप है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी का पोस्टर बच्चों से लगवाया है. जिसकी शिकायत राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण को की गई थी, जिसके बाद राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने डीजीपी उत्तराखंड को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

10 जनवरी से आप तेज करेगी प्रचार अभियान: आम आदमी पार्टी ने अब पहली लिस्ट जारी करने के बाद प्रचार प्रसार में भी तेजी लाना शुरू कर दिया है. जिसके तहत 10 जनवरी से 16 जनवरी तक नव परिवर्तन कार्यक्रम के तहत पूरे प्रदेश में वर्चुअल प्रचार प्रसार किया जाएगा. जिसकी शुरुआत 10 तारीख को पहली वर्चुअल रैली होने जा रही है. जिसका संबोधन दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे. उन्होंने कहा उत्तराखंड में 6 दिनों तक होने वाली वर्चुअल रैली में दिल्ली से राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजय सिंह, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम , दिल्ली के विधायक सौरभ भारद्वाज ,दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई अन्य लोग इस वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.

Last Updated : Jan 8, 2022, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.