ETV Bharat / state

नशे में घुत युवक ने नैनीझील में लगाई छलांग, सैलानियों ने बचाई जान

author img

By

Published : Jun 29, 2021, 6:51 AM IST

Updated : Jun 29, 2021, 8:59 AM IST

नैनाताल में एक युवक ने नैनीझील में कूदकर जान देने की कोशिशि की. जिसे नौकायन कर रहे सैलानियों ने बचा लिया.

nainital
कॉन्सेप्ट इमेज.

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नशे में घुत एक युवक ने नैनीझील में छलांग लगा दी. गनीमत रही कि युवक को झील में नौकायन कर रहे पर्यटकों ने बचा लिया.

नैनीताल में बीते नशे में धुत एक युवक ने नैनीझील में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया. लेकिन स्थानीय लोगों ने युवक को झील में कूदते हुए देख लिया, जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. वहीं नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठा रहे दिल्ली के पर्यटकों ने जान खेलकर युवक को कड़ी मशक्कत के बाद झील से बाहर निकाला और अपनी नाव पर रखकर झील के कोने पर ले आए.

नशे में घुत युवक ने नैनीझील में लगाई छलांग.

पढ़ें-कोटद्वार: फैक्ट्री की भट्टी में ब्लास्ट, धुएं का गुब्बार देख सहमे लोग

जिसके बाद उन्होंने सूचना पर पहुंची पुलिस को युवक को सौंप दिया. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि झील में कूद लगाने से पहले युवक के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद थे. जो काफी देर तक झील किनारे बैठकर आपस में लड़ रहे थे, तभी युवक ने उठकर कपड़े खोले और झील में छलांग लगा दी. युवक के झील में छलांग लगाने के बाद उसके साथी फरार हो गए.

पुलिस ने क्या कहा

सीओ सिटी विजय थापा ने बताया कि युवक का नाम अतीक अहमद है, जो नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र का रहने वाला है. जिसने नशे की हालत में झील में छलांग लगाई, लेकिन पर्यटकों समेत पुलिस की मुस्तैदी के चलते युवक की जान बच गई.

Last Updated : Jun 29, 2021, 8:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.