ETV Bharat / state

हल्द्वानी: निरीक्षण के दौरान 6 बीएलओ मिले गायब, सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए कार्रवाई के आदेश

author img

By

Published : Nov 29, 2021, 5:54 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 6:35 PM IST

हल्द्वानी में कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कई बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान 6 बीएलओ गायब (BLO absent in haldwani) मिलने. जिस पर सभी बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. साथ ही कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

6 BLOs found absent during inspection
हल्द्वानी में निरीक्षण में 6 बीएलओ मिले गायब

हल्द्वानी: चुनाव आयोग ने आगामी 30 नंबर तक हर हाल में मतदाता सूची (voter list) तैयार करने और 18 साल की उम्र पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में मतदाता सूची तैयार करने और लोगों को मतदाता सूची जोड़ने के लिए सभी बूथों पर बीएलओ की तैनाती की गई है, लेकिन कई जगहों पर मतदाता सूची बनाने में लापरवाही और बीएलओ की गायब होने की सूचना मिल रही थी. जिस पर आज कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार और सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कई बूथों का औचक निरीक्षण किया. जिसमें 6 बूथों पर तैनात बीएलओ गायब मिले. जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट ने सभी गायब बीएलओ (BLO) से स्पष्टीकरण मांगा है.

कुमाऊं कमिश्नर सुशील कुमार (Kumaon Commissioner Sushil Kumar) ने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि 30 नवंबर तक हर हाल में लोगों को जोड़कर मतदाता सूची तैयार की जाए. आयोग के निर्देशानुसार जन जागरूकता अभियान के साथ-साथ घर-घर और बूथों पर जाकर 18 साल के युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसके अलावा जो लोग यहां से जा चुके हैं, उनका मतदाता सूची से नाम हटाने का भी काम किया जा रहा है. इसको लेकर कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो घर-घर जाकर लोगों को मतदाता सूची से जोड़ने का काम कर रहे हैं.

हल्द्वानी में निरीक्षण के दौरान 6 बीएलओ मिले गायब.

ये भी पढ़ेंः मतदाता जागरूकता अभियानः आंगनबाड़ी वर्कर्स और बीएलओ ने निकाली स्कूटर रैली, ऐसे बनवाएं पहचान पत्र

उन्होंने बताया कि कुछ जगह पर शिकायतें मिल रही थी, जिसे लेकर वो खुद सिटी मजिस्ट्रेट के साथ बूथ पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं. साथ ही कर्मचारियों को हिदायत दी गई है कि मतदाता सूची में लोगों को जोड़ने में जरा भी लापरवाही नहीं बरती जाए. उन्होंने बताया कि जो कोई भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. उधर, हल्द्वानी सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह (Haldwani City Magistrate Richa Singh) ने अनुपस्थित बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा है और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 25% ब्राह्मण किसको देंगे जीत का आशीर्वाद, किससे हैं खुश, किससे नाराज

Last Updated : Nov 29, 2021, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.