ETV Bharat / state

लक्सर में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Jul 4, 2022, 6:56 AM IST

लक्सर लंढौरा रेलवे स्टेशन (Laksar Landoura Railway Station) से गुजर रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में दरवाजे पर खड़ा एक युवक संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. हादसे में युवक की दर्दनाक मौत (Youth dies after falling from train) हो गई.

laksar
ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

लक्सर: चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत (Youth dies after falling from train) हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से युवक चलती ट्रेन से गिरा. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

लक्सर लंढौरा रेलवे स्टेशन (Laksar Landoura Railway Station) से गुजर रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में दरवाजे पर खड़ा एक युवक संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. रुड़की जीआरपी चौकी प्रभारी ममता गोला ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से युवक गिरा.
पढ़ें-DRM अजय नंदन ने किया लक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
मृतक के कपड़ों से ट्रेन का टिकट और अन्य दस्तावेज मिले हैं. जिसकी मदद से उसकी पहचान कर उसके परिजन से संपर्क किया जा रहा है. ममता गोला ने बताया कि मृतक के परिजन के आने के बाद उसकी पहचान की जाएगी, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.