ETV Bharat / state

रेलवे लाइन के किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Nov 18, 2019, 4:24 PM IST

युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है. हालांकि पुलिस अभी हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से मामले की जांच की कर रही है.

लक्सर

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर इलाके में रेलवे लाइन के किनारे सोमवार को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लगा रहा है.

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि लक्सर-हरिद्वार रेलवे लाइन पर सिदडू रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की तो उसकी पहचान अजय (20) निवासी हरचंदपुर गांव के रूप में हुई.

पढ़ें- खटीमा में बह रहा 'मौत' का नाला, वन विभाग करने जा रहा ये काम

पुलिस ने बताया कि अजय का रविवार रात को अपने घर वालों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. तभी से वो लापता था. परिजन रात से ही उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन उन्हें सुबह तक अजय का कोई सुराग नहीं लगा था. इसी बीच सोमवार को उसकी मौत की खबर आई.

लक्सर कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रथम दृष्टया उन्हें मामला आत्महत्या का लग रहा है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है.

Intro:लोकेशन--- लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता--- कृष्णकांत शर्मा लक्सर
सलग-- लक्सर रेलवे लाइन के किनारे मिला शव
एंकर--लक्सर रविवार से घर से लापता युवक का शव रेलवे लाइन के किनारे पड़ा मिला पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
Body:
आपको बता दें लक्सर कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी अजय 20 वर्ष पुत्र रामलाल की रविवार को परिजनों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी परिजनों की डांट से नाराज होकर वह घर से लापता हो गया था परिजन उसकी तलाश में जुटे थे परंतु उसका कहीं कोई सुराग नहीं लग सका सोमवार की सुबह लक्सर हरिद्वार रेलखंड मार्ग पर सिदडू रेलवे क्रासिंग के निकट एक युवक का रेलवे लाइन के किनारे शव पड़ा देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त का प्रयास किया गया मृतक युवक की पहचान अजय पुत्र रामलाल निवासी हरचंदपुर के रूप में हुई Conclusion: वही कोतवाल वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मृतक युवक की परिजनों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी जिसके चलते वह नाराज होकर घर से चला गया था परिजन उसकी तलाश कर रहे थे युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है
बाइट-- वीरेंद्र सिंह नेगी कोतवाल लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.