ETV Bharat / state

लक्सर में नाबालिग किशोरी को भगा ले गया किशोर, तलाश में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 10, 2023, 6:37 PM IST

Young man abducted minor girl in laksar लक्सर में एक किशोर द्वारा नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पिता की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है. crime news laksar

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर में 15 साल की नाबालिग लड़की को भगाने का मामला सामने आया है. आरोप पास के मोहल्ले के किशोर पर ही लगा है. इस मामले में लड़की के पिता ने लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है.

पुलिस के मुताबिक लक्सर के रहने वाले व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीद दी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को आरोपी किशोर ने पहले प्रेम जाल में फंसाया और फिर बहला फुसलाकर उसे अपने साथ भागा ले गया. उन्होंने बताया कि उसकी बेटी कुछ समय से आरोपी किशोर के संपर्क में थी और चोरी छिपे वह उससे बातचीत करती थी.

जानकारी लगने के बाद किशोरी के पिता द्वारा आरोपी किशोर को समझाया गया कि मेरी बेटी से बात ना करे, लेकिन वह नहीं माना. तहरीर में किशोरी के पिता ने बताया कि 8 अक्टूबर की रात को आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया. हमने काफी तलाश की, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं लगा.
ये भी पढ़ें: खुलासा: चौथा पति निकला हत्यारा, पत्नी के चरित्र पर था शक इसलिए नाड़े से घोंट दिया गला

एसएसआई यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भागने का मामला सामने आया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दोनों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गजब! लिफ्ट देकर पहले बुजुर्ग महिला की ठगी ज्वेलरी, फिर उसे बैंक में गिरवी रख लिया गोल्ड लोन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.