ETV Bharat / state

Yagyopaveet Sanskar: सीएम धामी ने दोनों बेटों का हरिद्वार में किया यज्ञोपवीत संस्कार, किसी को नहीं लगी भनक

author img

By

Published : Feb 4, 2023, 1:33 PM IST

Updated : Feb 4, 2023, 2:20 PM IST

पवित्र माघ मास में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज गोपनीय ढंग से अपने दोनों बेटों का हरिद्वार में यज्ञोपवीत संस्कार कराया. इस दौरान परिवार के सदस्य ही कार्यक्रम में शामिल रहे. कार्यक्रम को इतना गोपनीय रखा गया था कि हरिद्वार के किसी भी भाजपा नेता को तक इसकी जानकारी नहीं थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीएम धामी ने दोनों बेटों का हरिद्वार में किया यज्ञोपवीत संस्कार

हरिद्वार: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार में अपने दोनों बेटे दिवाकर और प्रभाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार कराया. यज्ञोपवीत संस्कार तीर्थ पुरोहित संजय और शगुन भगत के द्वारा कराया गया. कार्यक्रम को बेहद गोपनीय रखा गया था. कार्यक्रम में सिर्फ सीएम धामी और उसकी पत्नी गीता धामी के साथ ही उनकी माता शामिल रहीं. कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण भी सीएम धामी के साथ दिखाई दिए. वहीं कार्यक्रम की भनक भाजपा के किसी भी नेता को नहीं लगी. मीडिया को भी इसकी जानकारी नहीं थी.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ आचार्य बालकृष्ण

गोपनीय रखा गया सीएम धामी का कार्यक्रम: गौर हो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित गोपनीय ढंग से शुक्रवार देर रात हरिद्वार पहुंचे. यहां आज सुबह गंगा घाट पर उनके छोटे पुत्र दिवाकर धामी और प्रभाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न हुआ. इस मौके पर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ रहे. इस दौरान घर के लोग ही कार्यक्रम में शामिल हुए.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
परिवार संग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

मुख्यमंत्री धामी दोनों पुत्रों का यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न कराकर देहरादून के लिए रवाना हो गए. हालांकि मुख्यमंत्री के हरिद्वार आने की भनक किसी भाजपा नेता, पदाधिकारी और मीडिया को भी नहीं लगी.
पढ़ें-National Highway Work: अधूरे काम पर भड़के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, फटकार लगाई तो बगलें झांकता दिखा अफसर

सीएम धामी के दोनों बेटों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार: जानकारी लेने पर प्रोटोकॉल से जुड़े एक अधिकारी ने इससे अनभिज्ञता जताई. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी परिवार सहित बीते देर रात हरिद्वार के डामकोठी नंबर 3 पहुंचे. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम को बहुत गोपनीय रखा गया. जिसकी जानकारी किसी भाजपा नेता या मुख्यमंत्री के समर्थकों को नहीं दी गई.

आज सुबह सवेरे ही डाम कोठी के घाट पर हरिद्वार के तीर्थ पुरोहित संजय और शगुन भगत के द्वारा मुख्यमंत्री के दोनों पुत्रों दिवाकर और प्रभाकर धामी का यज्ञोपवीत संस्कार पूरे विधि विधान के साथ कराया गया. इस मौके पर उनके साथ गीता पुष्कर धामी के साथ साथ मुख्यमंत्री की माता भी साथ रहीं.

Last Updated : Feb 4, 2023, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.