ETV Bharat / state

HRDA में काम करने वाली महिला ने पति और उसके जीजा पर लगाये गंभीर आरोप, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 8:45 PM IST

हरिद्वार की एक महिला ने अपने पति और उसके जीजा पर गंभीर आरोप लगाये हैं. साथ ही मामले में पुलिस को तहरीर भी दी गई है.

Woman working in HRDA made serious allegations against husband and brother-in-law
हरिद्वार में महिला ने पति और जीजा पर लगाये गंभीर आरोप

हरिद्वार: एचआरडीए में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने हरिद्वार कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है. जिसमें उसने अपने पति व उसके जीजा पर मारपीट करने के साथ उसके घर में लूटपाट करने जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने आरोपी पति व उसके जीजा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें कि हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण में कार्यरत सोनिया पाल निवासी राज लोक कॉलोनी रानीपुर मोड़ का विवाह बीते साल 30 जून को नितिन पाल निवासी गांव बेलकी मसाही थाना भगवानपुर के साथ हुआ था. सोनिका ने बताया कि उसका पति शादी के बाद से ही उसके परिजनों पर बुलेट व पांच लाख रुपये देने का दबाव बना रहा था. महिला ने बताया बीते एक साल से उसका पति उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करता आ रहा है.

पढ़ें- चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की बंपर जीत, देखें जश्न की तस्वीरें

सोनिका ने बताया पति के साथ ही ससुर देशराज पाल भी उसके साथ मारपीट व गाली गलौज करता है. पीड़िता ने बताया की एक जून को रात में जब वह अपने कमरे में सो रही थी तो उसका पति कमरे में आया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करने लगा. इस दौरान वह हड़बड़ाहट में उठ गई. उसके बाद उसके पति ने उसे मारने के लिए तेजधार हथियार से भी हमला किया.

पीड़िता ने बताया अपने पति से छूटकर वह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर छत की तरफ भागी. वह पड़ोसियों की छत पर जाकर छिप गई. उसने जैसे-तैसे वहां से निकलकर अपनी जान बचाई. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस को शिकायत दी. कोतवाल महेश जोशी ने बताया की मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.