ETV Bharat / state

रानीपुर क्षेत्र से किशोरी लापता, महिला पर किडनैपिंग का शक

author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:17 PM IST

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र (ranipur police area) से एक 15 वर्षीय किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज (cctv camera footage) में एक महिला बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए दिख रही है. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वार: कोतवाली रानीपुर क्षेत्र (ranipur police area) के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी को एक महिला बहला-फुसलाकर अगवा कर ले (woman suspected in teenager kidnapping) गई. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परिजनों ने आरोपी महिला के खिलाफ कोतवाली रानीपुर पुलिस (Kotwali Ranipur Police) में मुकदमा दर्ज कराया गया है. जिससे बाद पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई है.

रानीपुर क्षेत्र में अब बच्चियां भी सुरक्षित नहीं रह गई है अधिकतर मामलों में प्रेम प्रसंग के चलते नाबालिग बच्चियां घरों से लापता हो रही हैं. ताजा मामला एक 15 साल की किशोरी से जुड़ा है. जिसको बहला-फुसलाकर एक महिला ने अगवा कर लिया. कोतवाली रानीपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 24 सितंबर को घर से बिना बताए संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी.

पढ़ें- कल जीता पंचायत चुनाव, आज सलाखों के पीछे गई ग्राम प्रधान बबीता, पढ़ें पूरी कहानी

वहीं, लापता बच्ची की सब जगहों पर तलाश की गई मगर कुछ पता नहीं चला. ऐसे में फिर मोहल्ले के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे (cctv camera footage) चेक किए तो उसमें सामने आया कि शमा नाम की महिला किशोरी को अपने साथ ले जाती हुई नजर आई. पिता ने आरोप लगाया कि महिला ही बहला-फुसलाकर उसकी बेटी को कहीं लेकर चली गई है. परेशान पिता ने अपनी बेटी के साथ किसी अनहोनी की आशंका को व्यक्त किया है.

कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपी महिला के बारे में भी गहनता से पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.