ETV Bharat / state

लखनऊ की महिला ने हरिद्वार के तांत्रिक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 5:24 PM IST

महिला का आरोप है कि आरोपी त्रांत्रिक ने 14 मार्च को उसे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया और उसे अपने कमरे में ले गया. जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर वहां से भाग गया. ऐसे में महिला ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

Crime news haridwar
लखनऊ की महिला ने हरिद्वार के तांत्रिक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप.

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने यूपी की एक महिला की तहरीर पर एक कथित तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है. महिला का आरोप है की तांत्रिक ने उसकी समस्या का समाधान करने के लिए उसे दिल्ली बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. ऐसे में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

बता दें कि फर्जी तांत्रिकों के चक्कर में आकर कई महिलाएं अपनी जिंदगी बर्बाद कर चुकी हैं. ऐसा ही एक मामला लखनऊ के अमीनाबाद इलाके की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है. लखनऊ से हरिद्वार पहुंचकर महिला ने ज्वालापुर पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसकी पांच महीने पहले ज्वालापुर रामनगर ‌में रहने वाले राज गुरुजी नाम के तांत्रिक से फोन पर बात हुई थी. इसके बाद से आरोपी तांत्रिक उससे लगातार बात कर रहा था.

महिला का आरोप है कि आरोपी तांत्रिक ने 14 मार्च को उसे दिल्ली में मिलने के लिए बुलाया और उसे अपने कमरे में ले गया. जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर वहां से भाग गया. ऐसे में महिला ने ज्वालापुर कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. वहीं, कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ें- मुख्यमंत्री हो या मंत्री मैं हर किसी पैमाने में फिट बैठता हूं- गणेश जोशी

मामले में हो सकता है झोल: पीड़िता ने घटना स्थल दिल्ली बताया है. यदि दिल्ली में उसके साथ कुछ गलत हुआ था तो उसने सबसे पहले दिल्ली पुलिस को इसकी सूचना क्यों नहीं दी. वह दो सौ किलोमीटर का सफर तय करके इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने ज्वालापुर क्यों आई. ऐसे में अब पुलिस इन सब पहलुओं की भी जांच शुरू कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.