ETV Bharat / state

रुड़की में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 2:17 PM IST

रुड़की में एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला की हालत मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़की: सफरपुर गांव में एक वृद्ध महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसी के साथ पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचना दे दी है. सूचना पाकर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंच गए हैं. पुलिस हादसे के बारे में परिजनों से पूछताछ कर रही है.

बता दें कि रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर गांव में एक वृद्ध महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. हादसे की सूचना डीआरएम द्वारा पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव की शिनाख्त संजीदा (60 वर्ष) पत्नी इस्लाम ग्राम सफरपुर के रूप में की है. बताया गया है कि करीब 6 माह पूर्व संजीदा के परिवार में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी. इस मारपीट में संजीदा के सिर में गंभीर चोट आ गई थी. उसी समय से संजीदा का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा था. संजीदा के सिर में चोट आने के बाद से वह मानसिक रूप से ठीक नहीं थी. बीती देर रात जब परिवार के सभी लोग घर में सोए हुए थे तो करीब 2 बजे संजीदा घर से बाहर निकल गई.
पढ़ें-गुरुकुल कांगड़ी विवि का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, गंगनहर किनारे मिले कपड़े

जिसके बाद वह रेलवे ट्रेक के पास पहुंच गई. इसी दौरान संजीदा ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पुलिस ने मृतका के परिजनों को दी है. गंगनहर कोतवाली के एसएसआई रणजीत खनेड़ा ने बताया कि देर रात 3 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि सफरपुर गांव में रेलवे ट्रैक पर एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई, जिसमें उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिसकर्मियों को भेजा गया था. मृतका की पहचान संजीदा (60 वर्ष) पत्नी इस्लाम निवासी सफरपुर के रूप में हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.