ETV Bharat / state

पत्नी ने लगाया पति और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : May 12, 2022, 8:05 PM IST

हरिद्वार में शादीशुदा महिला ने अपने पति उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म (gang rape case in haridwar) का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

gang rape case in haridwar
पत्नी ने लगाया पति और उसके दोस्त पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप

हरिद्वार: कोतवाली हरिद्वार पुलिस ने एक शादीशुदा महिला की तहरीर पर उसके पति व उसके दोस्त के खिलाफ महिला के साथ ही सामूहिक दुष्कर्म (gang rape case in haridwar) का मामला दर्ज किया है. साथ ही महिला ने पति पर और दहेज लाने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बहादराबाद के दौलतपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी खेकडा जिला बागपत निवासी मोहित उर्फ अंकित के साथ वर्ष 2020 में हिंदू रीति-रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही पति बाइक की मांग करते हुए विवाहिता से मारपीट कर रहा है. कुछ दिन बाद विवाहिता ने बेटे को जन्म दिया. जिस पर बाइक की मांग पूरी कर दी गई, लेकिन, इसके बाद फिर उनकी बेटी को दहेज को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया. जिसके बाद वे अपनी बेटी को घर ले आए.

पढ़ें- 4 दिन में केदारनाथ पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, बिना रजिस्ट्रेशन वालों को रोक सकती है पुलिस

आरोप है कि पति मोहित अपने दोस्त प्रिंस के साथ बीती एक मई को विवाहिता को लेने दौलतपुर आया. भविष्य में गलती न होने की बात कहते हुए अपने साथ ले गए. चार दिन बाद विवाहिता ने अपने पिता को घबराई हुई हालत में फोन किया. जिसमें उसने वापस ले जाने की बात कही. अगले दिन वे पुलिस के साथ बागपत पहुंचे. पिता के साथ पुलिस पति मोहित व उसके दोस्त प्रिंस को भी थाने ले आई, लेकिन युवती ने ससुराल जाने से साफ मना कर दिया. जिसके बाद पिता बेटी को घर लेकर चले आये.

पढ़ें- अच्छा...तो इसलिए बढ़ रही चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या, जानिए कारण

रास्ते में विवाहिता ने अपने पिता को बताया कि पति और उसके दोस्त ने मायके से ले जाने वाले दिन पहले हरिद्वार ले जाकर होटल शंकर निवास में कमरा लेकर शराब पी. इसके बाद उसके साथ दोनों ने जबरन दुष्कर्म किया. चाकू और बंदूक कनपटी पर रखकर किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद वे उसे बागपत ले गए. फिर वहां भी पति के इशारे पर दोस्त ने कई बार डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि आरोपी पति मोहित और उसके दोस्त प्रिंस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.