ETV Bharat / state

रुड़की: ग्रीन पार्क कॉलोनी में जलभराव की समस्या, अधिकारी नहीं ले रहे कोई सुध

author img

By

Published : Sep 8, 2021, 8:10 AM IST

रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी (Green Park Colony) में जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई है. कॉलोनी वासियों ने संबंधित अधिकारियों को कई बार इसकी शिकायत की है लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

Green Park Colony
ग्रीन पार्क कॉलोनी

रुड़की: पहाड़ों में लगातार बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया है. रुड़की की ग्रीन पार्क कॉलोनी (Green Park Colony) में जलभराव की बड़ी समस्या बनी हुई है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस बारे में अवगत कराया गया है. लेकिन उनके द्वारा कोई सुध नहीं लिया गया.

बता दें कि, अक्सर बरसात के दिनों में ग्रीन पार्क कॉलोनी की सड़कों पर बना जलभराव मकानों तक में घुस जाता है. जिससे लोगों को काफी नुकसान होता है.

ग्रीन पार्क कॉलोनी में जलभराव की समस्या.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि यह नजारा इसी बारिश में नहीं बल्कि पिछले कई सालों से ऐसे ही बनी हुई हैं. यहां रहने वाले बच्चे भी घरों में कैद रहते हैं. क्योंकि परिजनों को डर है कि कोई जानवर उनके बच्चों को नुकसान न पहुंचा दें. वहीं, बच्चे बाहर जाने व खेलने से महरूम हैं पर कोई प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. लंबे समय से जलभराव होने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं और बारिश में होने वाली डेंगू जैसी बीमारी का भी यहां बड़ा खतरा बना हुआ है.

पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ रही भूस्खलन की घटनाएं, पर्यावरणविदों ने जताई चिंता

वहीं, यहां के मेयर दावा करते हैं कि क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है. ताकि डेंगू से बचा जा सके. बता दें कि, उत्तराखंड प्रदेश में भाजपा की सरकार है और रुड़की नगर निगम के मेयर गौरव गोयल व विधायक प्रदीप बत्रा भी भाजपा से हैं. उसके बावजूद भी रुड़की क्षेत्र का यह हिस्सा विकास से वंचित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.