ETV Bharat / state

हरिद्वार: बारिश के पानी में फंसी बस, भगत सिंह चौक हुआ जलमग्न

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 10:59 AM IST

Updated : Aug 28, 2021, 12:03 PM IST

हरिद्वार में देर शाम से हो रही बारिश की वजह से शहर का मुख्य चौराहा भगत सिंह चौक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. चौराहे पर कई फीट पानी जमा होने की वजह से एक बस पानी में फंस गई है.

haridwar
haridwar

हरिद्वार: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. प्रदेशभर में लगातार हो रही बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. हरिद्वार में देर शाम से हो रही बारिश की वजह से शहर का मुख्य चौराहा भगत सिंह चौक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. चौराहे पर कई फीट पानी जमा होने की वजह से एक बस पानी में फंस गई है. इसके अलावा कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं. कॉलोनियों और बाजारों में पानी भर गया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से हरिद्वार में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है.

शुक्रवार की शाम से शुरू हुई बारिश से चंद्राचार्य चौक रानीपुर रेलवे पुलिया के नीचे जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चंद्राचार्य चौक पर बरसाती पानी निकासी के समाधान के लिए पंपिंग सेट भी लगाया गया है. उसके बावजूद भी सड़कें बरसाती पानी से लबालब हो गई है. व्यापारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है. रेलवे पुलिया के नीचे दो से तीन फुट पानी भरने से यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया है.

बारिश के पानी में फंसी बस.

पढ़ें: ऋषिकेश-गंगोत्री और बदरीनाथ NH बंद, दून और ऋषिकेश में लगा जाम

रेलवे पुलिया से भेल मार्ग की ओर जाने वाले लोग पुलिया के नीचे भरे पानी से चंद्राचार्य चौक की ओर नहीं आ पाते हैं. लंबे समय से लोग जलभराव से निजात की मांग करते आ रहे हैं. रेलवे पुलिया के नीचे से निकलने वाले वाहन जलभराव के कारण पुलिया के नीचे फंस जाते हैं. जलभराव के कारण कई वाहनों के इंजन में खराबी आ जाती है.

Last Updated : Aug 28, 2021, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.