ETV Bharat / state

रुड़की में गुलदार का आतंक! मुर्गियों और बकरियों को बना रहा निवाला, दहशत में ग्रामीण

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2024, 8:25 PM IST

Updated : Jan 5, 2024, 9:04 PM IST

Leopard in Roorkee रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में गुलदार घूम रहा है. आलम ये है कि अभी तक 4 बकरे और 6 मुर्गियों को निवाला बना चुका है. साथ ही गाय पर भी हमला कर चुका है. हालांकि, पहले ग्रामीण इसे लगड़बग्घा बता रहे थे, लेकिन अब गुलदार बताया जा रहा है.

Leopard in Roorkee
रुड़की में गुलदार का आतंक

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में गुलदार ने चार बकरे और 6 मुर्गियों को अपना निवाला बनाया है. इतना ही नहीं इस जानवर ने एक भैंस के कटड़े को भी नहीं बख्शा. इस घटना के बाद टोडा कल्याणपुर के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने के लिए गुहार लगाई है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के टोडा कल्याणपुर गांव में बीते चार दिनों में एक गुलदार 6 मुर्गियों और 4 बकरों समेत एक भैंस के कटड़े को निवाला बना चुका है. आज शाम फिर गाय पर भी हमला किया है. हालांकि, अभी तक ग्रामीण इस जानवर को लकड़बग्घा बता रहे थे, लेकिन गाय पर हमले के बाद ग्रामीण उसे गुलदार बता रहे हैं. जिससे लोगों के होश उड़े हुए हैं. इतना ही नहीं ग्रामीण अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जंगल के इस 'सफाईकर्मी' की तलाश में वन महकमा, प्रोजेक्ट Hyena में जुटे अधिकारी

ग्रामीण सत्यम कुमार ने बताया कि गांव में एक जानवर दिखाई दिया है. जिसने गांव में पिछले चार दिनों से आतंक मचाया हुआ है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण अपने मवेशियों को घर से बाहर भी नहीं निकाल पा रहे हैं. सभी ग्रामीण शाम होने से पहले ही अपने-अपने घरों में कैद होने को विवश हैं. साथ ही ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जाने से भी डर रहे हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि जंगली जानवर के हमले से बचने के लिए मस्जिदों और मंदिरों से ऐलान किया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों ने घटना की शिकायत वन विभाग के अधिकारियों से की. जिसके बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और घटना का जायजा लिया. ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर जानवर को पकड़ा जाए.

Last Updated : Jan 5, 2024, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.