ETV Bharat / state

VIDEO: CPU जवान और युवक के बीच हाथापाई, बीच सड़क जमकर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

author img

By

Published : Nov 30, 2019, 10:23 AM IST

Updated : Nov 30, 2019, 11:49 AM IST

सीपीयू का वायरल वीडियो , cpu viral video haridwar
सीपीयू और युवक के बीच हाथापाई का VIRAL वीडियो .

सीपीयू और युवक के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक और सीपीयू कर्मियों में हाथापाई हुई, जिसको देख वहां पर काफी भीड़ जुट गई .

हरिद्वार: जिले के शिवालिक नगर के पास सड़क पर सीपीयू जवान और युवक के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहे युवक का आरोप है कि सीपीयू कर्मी ने चालान काटा और अधिक पैसे की मांग की. वहीं, सीपीयू कर्मी का कहना है कि युवक उसे पत्थर मार रहा था और अपनी बाइक को गुस्से में तोड़ रहा था.

मारपीट का वीडियो वायरल.

वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक और सीपीयू कर्मी में हाथापाई हुई, जिसको देख वहां पर काफी भीड़ जुट गई. गुस्साई भीड़ ने भी सीपीयू कर्मियों की ही गलती बताई और कहा कि आए दिन सीपीयू वाले जनता को परेशान करते रहते हैं. पीड़ित युवक ने सीपीयू कर्मियों पर घूस मांगने के आरोप भी लगाया हैं .

यह भी पढ़ें-खुशखबरीः देहरादून में पाइप नेचुरल गैस (PNG) सेवा शुरू, मिलेंगे ये फायदे

बता दें कि शुक्रवार को ऐसा ही मामला कनखल के देश रक्षक तिराहे पर भी हुआ, जहां सीपीयू कर्मियों ने एक युवक की पिटाई की थी और उसके बाद युवक का चालान काटा गया था. इस तरह के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं लेकिन इस पर रोक नहीं लग रही है .

Intro:Anchor-हरिद्वार के शिवालिक नगर के पास सड़क पर सीपीयू और युवक के बीच हाथापाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो में युवक का आरोप है कि सीपीयू कर्मी ने चालान काटा और अधिक पैसे की मांग की वही सीपीयू कर्मी का कहना है कि युवक उसे पत्थर मार रहा था ओर अपनी बाइक को गुस्से में तोड़ रहा था।वही मोके पर लगी भीड़ का सीपीयू कर्मियों गुस्सा भी झेलना पड़ा।

Body:वो -1 वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक और सीपीयू कर्मियों में हाथापाई हुई जिसको देख वहां पर काफी भीड़ जुट गई गुस्साई भीड़ में सीपीयू कर्मियों की ही गलती बताई और कहां की आए दिन यह सीपीयू वाले जनता को परेशान करते रहते हैं वही पीड़ित युवक ने सीपीयू कर्मियों पर घूस मांगने के आरोप भी लगाए ।शुक्रवार को ऐसा ही मामला कनखल के देश रक्षक तिराहे पर भी हुआ जहां सीपीयू कर्मियों ने एक युवक की पिटाई कर दी इसके बाद उसी युवक का चालान भी काट दीया। सीपीयू कर्मियों इस तरह के मामले आए दिन देखने को मिलते हैं लेकिन इस पर रोक नहीं लग रही हैConclusion:
Last Updated :Nov 30, 2019, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.