ETV Bharat / state

प्रतिबंधित गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ट्रकों की करवाई पार्किंग, अटकी रही चालकों की सांसें

author img

By

Published : Feb 22, 2019, 8:04 AM IST

प्रतिबंधित गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ट्रकों की करवाई पार्किंग. गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ट्रकों की पार्किंग से सैकड़ों ट्रक चालकों की घंटों सांसे अटकी रही.

हरिद्वार में गुलदार प्रभावित क्षेत्र में वाहन पार्किंग

हरिद्वारः धर्मनगरी में नमामि गंगे के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक व्यवस्था भी बनाई गई. इस दौरान भारी वाहनों को पुलिस ने शहर के बाहर प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्किंग करवाई गई. गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ट्रकों की पार्किंग से सैकड़ों ट्रक चालकों की घंटों सांसे अटकी रही. वहीं, कार्यक्रम के खत्म होने के बाद वाहनों को रवाना किया गया.


गुरुवार को हरिद्वार में नमामि गंगे के तहत आयोजित कार्यक्रम में वीआईपी गतिविधियों को लेकर हरिद्वार की ओर जाने वाले ट्रकों पर नो एंट्री लगाकर उन्हें रायवाला, लालतप्पड़ और छिददरवाला के पास ही रोका गया. इतना ही नहीं प्रशासन ने रायवाला में वाहनों को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे प्रतिबंधित क्षेत्र में रोक दिया. इस क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना रहता है. ऐसे में प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग कर चालकों के जान को जोखिम में डाला गया. हालांकि कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा होते ही वाहनों को रवाना किया गया.


गौर हो कि राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में आदमखोर गुलदार अब तक 22 लोगों को अपना निवाला बना चुका है. इन घटनाओं में अधिकांश लोग बाहरी क्षेत्र के राहगीर और ट्रक चालक शामिल थे. आंकड़ों की बात करें तो बीते 15 जून 2016 को वाहन पार्क कर जंगल किनारे गए रुद्रप्रयाग निवासी एक ट्रक चालक को गुलदार ने निवाला बनाया था.


पार्क प्रशासन ने यहां से गुजरने वाले राहगीरों की सुरक्षा के लिए साइन बोर्ड भी लगाए हैं. इन साइन बोर्ड में गुलदार प्रभावित क्षेत्र चिन्हित कर राहगीरों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है. साथ ही ये बताया गया है, यहां वाहन खड़ा कर नीचे उतरना खतरनाक साबित हो सकता है. इन घातक जगहों पर वाहनों की पार्किंग कराने पर सवाल उठना भी लाजिमी है. ऐसे में कोई घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?

Intro:एंकर--हरिद्वार में नमामि गंगे के तहत आयोजित कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने व्यवस्था तो बना दी लेकिन इस कार्यक्रम में किसी प्रकार का खलल ने पड़े इसके लिए हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहनों को पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्किंग करा दिया। गुलदार प्रभावित क्षेत्र में ट्रकों की पार्किंग से सैकड़ों ट्रक चालकों की जांन अटकी रही। 




Body:वी/ओ--बृहस्पतिवार को हरिद्वार में नमामि गंगे के तहत आयोजित कार्यक्रम में वीआईपी गतिविधियों को लेकर हरिद्वार की ओर जाने वाले ट्रकों पर नो एंट्री लगाकर उन्हें रायवाला, लालतप्पड़ और छिददरवाला के पास ही रोक दिया गया। रायवाला में वाहनों को राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे प्रतिबंधित क्षेत्र में रोका गया। आपको बता दें कि यह वन्यजीवों के गलियारे के साथ साथ गुलदार प्रभावित क्षेत्र भी है। यहां आदमखोर गुलदार का आतंक लगातार बना रहता है। आदमखोर गुलदार कब किस पर हमला कर दे कोई नही जानता। ऐसे में इस प्रतिबंधित क्षेत्र में वाहनों की पार्किंग कराना किसी हादसे को न्योता देने से कम नही थी। हालांकि कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा होते ही वाहनों का हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया गया। 

बाईट--ट्रक चालक
बाईट--ट्रक चालक


Conclusion:वी/ओ--गौरतलब है कि राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में आदमखोर गुलदार अब तक 22 लोगों अपना निवाला बना चुका है। खास बात यह है कि इन घटनाओं में अधिकांश लोग बाहरी क्षेत्र के राहगीर थे या फिर ट्रक चालक। आंकड़ों की बात करें तो बीते 15 जून 2016 को वाहन खड़ा कर जंगल किनारे गए रुद्रप्रयाग निवासी ट्रक चालक पुष्कर सिंह फरस्वाण को गुलदार ने निवाला बना दिया था। इतना ही नही पार्क प्रशासन ने यहां से गुजरने वाले राहगीरों की सुरक्षा के लिए साइन बोर्ड भी लगाए हुए हैं। इन साइन बोर्ड के माध्यम से राहगीरों को अवगत कराया गया है कि यह क्षेत्र गुलदार प्रभावित है और यहां वाहन खड़ा कर नीचे उतरना खतरनाक साबित हो सकता है। ऐसे में इस घातक जगह पर वाहनों की पार्किंग कराना सिस्टम के ऊपर सवाल उठना स्वाभाविक है। 

विजुअल ftp पर भेजे हैं
फोल्डर नाम JOKHIM ME JAN है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.