ETV Bharat / state

DGP अभिनव कुमार ने हरिद्वार में ली अधिकारियों की बैठक, जेल में बंद अपराधियों को दी चेतावनी

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 4, 2023, 4:56 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 6:28 PM IST

Uttarakhand DGP Abhinav Kumar उत्तराखंड कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार ने हरिद्वार में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली. बैठक में हरिद्वार ट्रैफिक व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने जेल में बंद अपराधियों को भी सख्त चेतावनी दी.

DGP Abhinav Kumar
डीजीपी अभिनव कुमार

DGP अभिनव कुमार ने हरिद्वार में ली अधिकारियों की बैठक.

हरिद्वारः उत्तराखंड के नवनियुक्त कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार आज अपने पहले आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने जिले भर के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक ली. जिसके बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए उत्तराखंड की जेलों में बंद ऐसे अपराधियों को चेतावनी दी जो जेलों से ही अपना आपराधिक नेटवर्क चला रहे हैं. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखंड की जेलों को अपनी शरण स्थली ना समझें. वे जल्द ही सुधर जाएं नहीं तो उत्तराखंड की पुलिस उनको सुधारना जानती है.

उत्तराखंड के कार्यवाहक डीजीपी का कार्यभार संभालने के बाद अभिनव कुमार अपने पहले आधिकारिक दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार मेला नियंत्रण कक्ष में जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें उनके द्वारा जिले की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के विषय में जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता में सबसे ऊपर ऐसे अपराधियों को सुधारने की है, जो उत्तराखंड की जेलों को अपनी शरण स्थली समझते हुए अपना आपराधिक नेटवर्क जेलों से चला रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे सभी अपराधी अब सुधर जाएं. नहीं तो उत्तराखंड पुलिस उनको सुधारने का काम करेगी.
ये भी पढ़ेंः नवनियुक्त डीजीपी अभिनव कुमार ने संभाला कार्यभार, गिनाई प्राथमिकताएं, चुनौतियों को भी किया साझा

वहीं, हरिद्वार की ट्रैफिक व्यवस्था बोलते हुए अभिनव कुमार ने कहा कि आज हरिद्वार के एसपी ट्रैफिक के साथ मिलकर कुछ प्लान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर बनाए गए हैं. जिन्हें ट्राई किया जाएगा. हमारा प्रयास रहेगा कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को सरल व सूक्ष्म प्रस्त प्रदान किया जाए. उन्हें ट्रैफिक से निजात दिलाई जाए.

Last Updated : Dec 4, 2023, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.