ETV Bharat / state

UP Deputy CM Brajesh Pathak पहुंचे हरिद्वार, अतीक अहमद पर कही ये बात

author img

By

Published : Mar 12, 2023, 8:03 PM IST

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक अपने निजी दौरे पर हरिद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां गंगा में डुबकी लगाई और अपने पारिवारिक मित्रों से मुलाकात की. वहीं, अतीक अहमद को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है.

Etv Bharat
हरिद्वार दौरे पर पहुंचे बृजेश पाठक

हरिद्वार दौरे पर पहुंचे बृजेश पाठक.

हरिद्वार: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक निजी कार्यक्रम के चलते हरिद्वार दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले गंगा स्नान किया और उसके बाद अपने पारिवारिक मित्र वैद्य एमआर शर्मा से मुलाकात की. जिसके बाद उपमुख्यमंत्री राज्य अतिथि गृह डाम कोठी पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे हरिद्वार में अपने पुराने मित्रों से मुलाकात करने आये हैं.

वहीं, पत्रकारों ने यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से अतीक अहमद को लेकर सवाल पूछा. जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि अतीक अहमद को लेकर सरकार पूरे घटनाक्रम पर निगाह रखे हुए है. हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है कि हम अपराध पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर कायम रहे. हम इस पर कार्य कर रहे हैं और एक भी अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. उत्तर प्रदेश में अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी. हम इसकी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं. किसी भी अपराधी को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sushma Swaraj Award Samman: CM धामी बोले- महिला सशक्तिकरण के लिए 30% आरक्षण का किया प्रावधान

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अतीक अहमद के बेटों के अपराध की दुनिया में जाने पर कहा कि यह पुलिस की तफ्तीश का विषय है, लेकिन हमारी सरकार की यह प्रतिबद्धता और नीति भी है कि हम अपराध पर जीरो टॉलरेंस पर कार्य करेंगे. किसी भी अपराधी को नहीं छोड़ेंगे. हमारी सरकार अपराधी को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी. हम अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए लगातार पैरवी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Women Empowerment: रैणी आपदा में किया हार्ड वर्क, अब दिल्ली में सम्मानित हुई अल्मोड़ा की बेटी भावना जोशी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.