ETV Bharat / state

लक्सर में रेलवे ट्रैक पर मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 1:32 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 1:39 PM IST

लक्सर के सिधडू गांव के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. साथ ही शव की पहचान कराई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लक्सर: तेज मूसलाधार बारिश के बीच कोतवाली के सिधडू गांव के पास रेलवे ट्रैक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है. साथ ही अज्ञात शव की शिनाख्त भी की जा रही है.

लक्सर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस्पेक्टर आरपीएफ द्वारा सूचना दी गई थी कि सीधडू गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है. सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया. उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है. बहरहाल शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बदरीनाथ धाम जा रहे यूपी के तीर्थयात्रियों का वाहन खाई में गिरा, 9 लोग घायल, ड्राइवर लापता

बता दें कि देर रात लक्सर रेलवे स्टेशन पर भी एक 57 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट आने से मौत हो गई थी. जिससे जीआरपी पुलिस ने पंचनामा भरके शव को मोर्चरी भेज दिया था. वहीं, इससे पहले उत्तराखंड के रामनगर में 12 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया था. प्राथमिक तौर पर पुलिस इस मामले को आत्महत्या का मानकर चल रही है.

ये भी पढ़ें: 12 साल की बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में फांसी के फंदे से लटका मिला शव

Last Updated : Jun 25, 2023, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.