ETV Bharat / state

ज्वालापुर में चाचा की हैवानियत का शिकार हुई भतीजी, मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 26, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 5:08 PM IST

हरिद्वार में एक नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां चाचा ने ही अपनी सगी भतीजी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है.

Uncle raped his niece in Jwalapur
ज्वालापुर में चाचा की हैवानियत का शिकार हुई भतीजी

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में एक कलयुगी चाचा ने अपनी ही सगी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद आरोपी चाचा ने किसी को कुछ भी बताने पर नाबालिग को जान से मारने की धमकी भी दी. नाबालिग ने चाचा की करतूत अपनी मां को बताई. जिसके बाद मां की तहरीर पर चाचा के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस फरार चल रहे चाचा की तलाश में जुट गई है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के पांवघोई निवासी एक व्यक्ति की शादी करीब 16 साल पहले एक महिला से हुई थी. जिससे उसको 2 बेटियां हुई. बाद में विवाद के चलते महिला ने उसे तलाक दे दिया. इस महिला ने सहारनपुर निवासी एक व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली. बताया जा रहा है महिला की बेटी ज्वालापुर के रहने वाले महिला के पहले पति और अपने पिता के पास आती जाती रहती है.

पढ़ें- केदारनाथ वन प्रभाग कराएगा हिम तेंदुओं की गिनती, उच्च हिमालय में दिखे थे स्नो लेपर्ड

बीती एक मई को भी वह ईद पर अपने पिता के पास आई थी. तहरीर में बताया 8 मई को उसके चाचा महफूज ने 14 साल की नाबालिग भतीजी को अकेला देखा. जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद लड़की सहारनपुर अपनी मां के पास वापस लौट गई. सहारनपुर लौटने के बाद लड़की तभी से लगातार गुमसुम थी. जब उसकी मां ने उससे पूछा तो उसने अपनी सारी बातें मां को बताई. जिसके बाद लड़की को लेकर वह हरिद्वार पहुंची. नाबालिग की मां ने कोतवाली ज्वालापुर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

पढ़ें- उत्तराखंड में हिम तेंदुओं की गणना के लिए लगाए जाएंगे ट्रैप कैमरे, जानिए क्या है हिम तेंदुआ

कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अब लड़की का मेडिकल परीक्षण और बयान दर्ज कराए जाएंगे. साथ ही एक टीम को फरार चल रहे आरोपी की तलाश में लगा दिया गया है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 26, 2022, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.