ETV Bharat / state

आखिरकार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पर गिरी गाज, UGC ने किया बर्खास्त

author img

By

Published : Dec 30, 2022, 3:33 PM IST

उत्तराखंड की जाने माने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री को आखिरकार बर्खास्त कर दिया गया है. इससे पहले विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी यूजीसी उन्हें वीसी पद से सस्पेंड किया था. अब बर्खास्तगी की कार्रवाई के साथ उन्हें कुलपति आवास भी खाली करने को कहा गया है.

roop kishore shastri terminate from his post
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति पर गिरी गाज

हरिद्वारः गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में बीते चार महीने से चल रहे विवाद के चलते यूजीसी ने पूर्व कुलपति प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री को बर्खास्त कर दिया है. जिसके बाद शास्त्री को कुलपति आवास खाली करने का भी अल्टीमेटम दे दिया गया है. इस कार्रवाई से पूर्व कुलपति समर्थकों में हड़कंप मचा हुआ है.

बता दें कि हरिद्वार में स्थित गुरुकुल कांगड़ी डीम्ड विश्वविद्यालय (Gurukula Kangri (Deemed to be University) Haridwar) देश की उन चुनिंदा और सबसे पुरानी विश्वविद्यालयों में से एक है, जहां से पढ़ कर कई बड़ी हस्तियों ने देश ही नहीं बल्कि, दुनिया में भी अपना नाम रोशन किया है. लेकिन बीते कुछ सालों से यह विश्वविद्यालय चर्चाओं के केंद्र में रहा है. जब से पूर्व कुलपति प्रोफेसर स्वतंत्र कुमार यहां से गए और प्रोफेसर रूप किशोर शास्त्री ने विश्वविद्यालय की बागडोर संभाली, तभी से उन पर तरह-तरह के आरोप लगते रहे हैं.

Gurukul Kangri University former vice chancellor terminates
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बर्खास्त.

चाहे दसवीं की दो मार्कशीट दाखिल करने का मामला हो या फिर विश्वविद्यालय में कई गलत निर्णय लेकर आर्थिक अनियमितताओं का आरोप हो. कुछ समय पहले विश्वविद्यालय में की गई नियुक्तियां भी सवालों के घेरे में थी. अपने चहेतों को लाने के लिए पूर्व से नौकरी करते आ रहे कुछ शिक्षकों को उन्होंने नियम कानून ताक पर रख छुट्टी वाले दिन बिना किसी ठोस कारण के हटा दिया था. उनके स्थान पर जिन लोगों की नियुक्ति की गई, वो भी नियम विरुद्ध थी. जिसके बाद मामला यूजीसी कार्यालय तक पहुंचा.

इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए एक विशेष हाई पावर समिति का गठन किया गया. जिसने गुरुकुल कांगड़ी विवि (Gurukul Kangri University Haridwar) में आकर भी दो बार मामले की गहनता से जांच की. इस समिति में कुछ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर अंडर सेक्रेटरी भी शामिल किए गए थे. इन लोगों की जांच रिपोर्ट के आधार पर यूजीसी ने उन्हें पहले सस्पेंड किया. अब टर्मिनेट भी कर दिया है. इसके अलावा अब विवि प्रशासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से आवास खाली करने का नोटिस भी जारी किया गया है.

क्या कहते हैं रजिस्ट्रार: गुरुकुल कांगड़ी विवि के रजिस्ट्रार सुनील कुमार (Gurukul Kangri University Registrar Sunil Kumar) ने बताया कि यूजीसी (University Grants Commission) की ओर से पूर्व कुलपति रूप किशोर शास्त्री को टर्मिनेट (UGC Removes Roop Kishore Shastri from VC Post) कर दिया गया है. साथ ही उन्हें कुलपति आवास को तत्काल खाली करने के आदेश जारी किए गए हैं.
ये भी पढे़ंः गुरुकुल कांगड़ी विवि में वर्चस्‍व की जंग, चार्ज लेने पहुंचे नवनियुक्ति वीसी के दफ्तर में तालाबंदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.