ETV Bharat / state

ऋषिकेश: 130 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 2, 2019, 7:34 PM IST

मुनी की रेती पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान एक रिकवरी वैन से अवैध शराब की 130 पेटियां बरामद की हैं. साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी जा रही है.

130 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

ऋषिकेश: मुनी की रेती पुलिस ने बुधवार को तलाशी अभियान के दौरान भद्रकाली पुलिस चौकी के पास एक रिकवरी वैन से अवैध शराब की 130 पेटियां बरामद की हैं. साथ ही पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. हांलाकि एक तस्कर मौके से भागने में सफल रहा जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 4 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं, अब पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

130 पेटी अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार.

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 4 बजे भद्रकाली चौकी के समीप से पुलिस ने एक रिकवरी वैन को चेकिंग के लिए रोका. इसी दौरान रिकवरी वैन चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश करने लगा. कुछ ही दूरी पर तीव्र मोड़ होने के चलते वैन सड़क पर पलट गई. वहीं, पीछा कर रही पुलिस ने वैन से हरियाणा मार्क की 130 पेटी शराब बरामद की है. साथ ही वैन चालक और सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह शराब पंचायत चुनाव के चलते पहाड़ों की ओर ले जाई जा रही थी.

ये भी पढ़े: आयकर विभाग ने स्टील व्यवसायी के ऑफिस में मारा छापा, देर रात तक की दस्तावेजों की जांच

टिहरी पुलिस अधीक्षक एसके सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते अवैध शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं. जिन्हें लेकर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज 130 पेटी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गए हैं. वहीं, एक तस्कर मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश की जा रही है.

Intro:ऋषिकेश-- पंचायत चुनाव में मतदाताओं को परोसने के लिए पहाड़ों पर ले जाए जा रही नकली शराब की 130 पेटी के साथ मुनी की रेती पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है यह शराब रिकवरी वैन में भरकर पहाड़ों पर ले जाए जा रही थी पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 4 लाख रुपये बताई जा रही है अब पुलिस इस मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है।


Body:वी/ओ--पंचायत चुनाव के चलते नकली ब्रांड शराब की 130 पेटियों के साथ दो तस्कर भद्रकाली पुलिस चौकी के समीप पुलिस धर दबोचे,आज सुबह 4 बजे भद्रकाली चौकी के समीप से पुलिस द्वारा एक रिकवरी वैन को चेकिंग के लिए रोका गया तो चालक ने वाहन को उल्टी दिशा में घुमा लिया,जिसका पीछा पुलिस द्वारा किया गया तो कुछ दूरी पर तेज मोड़ होने के कारण वैन पलट गई, जब पुलिस ने वेन चालक को पकड़ा तो उनके पास से 130 पेटी शराब हरियाणा मार्क की प्राप्त हुई जिसके साथ कुछ स्टिकर भी मिले । यह शराब पंचायत चुनाव के चलते पहाड़ों की ओर ले जाई जा रही थी।





Conclusion:वी/ओ-- टिहरी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पंचायत चुनाव के चलते नकली शराब तस्कर सक्रिय हो गए हैं जिसको लेकर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है बुधवार की सुबह 4 बजे भद्रकाली पुलिस चौकी के समीप एक रिकवरी वैन को रोकने की कोशिश की गई तो वाहन चालक द्वारा गाड़ी को उलटी दिशा में घुमाकर भागने की कोशिश की गई कुछ दूरी पर जाकर तेज मोड़ पर क्रेन वेन पलट गई जिस को पुलिस ने धर दबोचा जिसमें 130 पेटी शराब के साथ दो तस्कर पकड़े गए वह एक मौके से फरार हो गया आगे की तलाश जारी है वह जानकारी के मुताबिक अभियुक्तों से पता चला कि यह शराब पंचायत चुनाव के लिए पहाड़ों की ओर ले जाई जा रही थी।


बाईट--एस के सिंह(टिहरी पुलिस अधीक्षक)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.