ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले धारधार हथियार, जमकर हुआ पथराव, आधा दर्जन लोग घायल

author img

By

Published : Apr 26, 2023, 2:05 PM IST

Updated : Apr 26, 2023, 2:31 PM IST

रुड़की में एक बार फिर से जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की खबर सामने आई है. यहां रामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है.

Etv Bharat
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले धारधार हथियार

जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चले धारधार हथियार

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के में जमकर लाठी डंडे और तलवार चल गई. इस दौरान जमकर पथराव भी हुआ. इस झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. झगड़े के कारण मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद किसी तरह से मामले को शांत करवाया गया. पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. घायलों से मिलने के लिए कलियर विधायक भी अस्पताल पहुंचे हैं.

बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में दो पक्षों के बीच पिछले कुछ समय से जमीनी विवाद चल रहा है. जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों में कई बार टकराव की स्थिति बनी है. बुधवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. दोनों पक्षों में देखते ही देखते मारपीट होने लगी. दोनों तरफ से कई लोग हाथों में लाठी डंडे और तलवार लेकर मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मौके पर जमकर संघर्ष होने लगा. देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया.
पढ़ें- लोगों को पार्किंग की समस्या से मिलेगी निजात, यह APP बचाएगा आपका समय

पथराव होने से मौके पर हड़कंप मच गया. धारदार हथियार और पथराव की चपेट में आने से हनीफ, सनव्वर, कौसर, मुकर्रम, आजम पहलवान, मंसूर अली निवासी रामपुर घायल हो गए. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत करवाया. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया है. जहां चिकित्सकों ने
हनीफ और सनव्वर की हालत को नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पढ़ें- Atiq-Ashraf Murder: हरक सिंह ने योगी सरकार पर बोला हमला, नए माफियाओं को जन्म देने का लगाया आरोप

वहीं कलियर विधायक फुरकान अहमद घायलों से मिलने सिविल अस्पताल पहुंचे हैं. इस मामले में अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने कहा तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 26, 2023, 2:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.