ETV Bharat / state

BJP नेता के घर पर फायरिंग मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, कई आरोपी अभी भी फरार

author img

By

Published : Aug 7, 2022, 6:25 PM IST

हरिद्वार में भाजपा नेता के घर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में ज्वालापुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक दर्जन से अधिक आरोपी अभी भी फरार हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

हरिद्वारः भाजपा विधायक मदन कौशिक के मोहल्ले में शनिवार दोपहर बीजेपी नेता व खादी ग्रामोद्योग के सदस्य दीपक टंडन (Deepak Tandon) के घर पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing took place at BJP leader house) के मामले में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि 1 दर्जन से अधिक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस की कई टीमें जगह-जगह दबिश दे रही है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश जेल भेज दिया है.

ये है मामलाः शुक्रवार दोपहर शुरू हुई मामूली कहासुनी शनिवार दोपहर तक गोलीबारी में तब्दील हो गई. भाजपा विधायक मदन कौशिक के बेहद करीबी कहे जाने वाले खादी ग्रामोद्योग के सदस्य दीपक टंडन और भाजपा के युवा नेता विष्णु अरोड़ा के बीच बीते कुछ दिनों से लेकर आपस में काफी तनातनी चल रही थी. आरोप है कि शुक्रवार रात विष्णु अरोड़ा ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दीपक शर्मा नामक युवक की मामूली बात पर सरेराह पिटाई कर दी थी.

शनिवार विष्णु अरोड़ा के गुट के लोगों ने एक भाजपा कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग के सदस्य दीपक टंडन की ये बोलकर पिटाई कर दी कि उसने दीपक शर्मा की पिटाई का वीडियो वायरल किया. पिटाई के बाद जैसे तैसे निकले वहां से निकल दीपक टंडन अभी अपने घर ही पहुंचे थे कि पीछे से अपने साथियों के साथ विष्णु अरोड़ा भी उनके घर पहुंच गया. इससे पहले वे कुछ समझ पाते विष्णु अरोड़ा के साथ आए युवकों ने उनके घर पर ताबड़तोड़ तीन फायर कर दी.
ये भी पढ़ेंः BJP नेता के घर फायरिंग मामला: 15 नामजद समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज, धरकपड़ जारी

इस गोलाबारी से एसएसपी हरिद्वार ने कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को कड़ी फटकार लगाते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने रात तक नामजद आरोपियों में से कृष्णा अरोड़ा पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी खन्ना नगर और सौरभ वैद्य पुत्र आनंद वैद्य निवासी कनखल को गिरफ्तार किया. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. बता दें कि इस मामले में अधिवक्ता पुत्र सहित भाजपा के युवा नेताओं को भी मुख्य आरोपी बनाया गया है. इस घटना के बाद से ही यह सभी आरोपी अपने अपने घरों से फरार हैं. इन सभी के मोबाइल स्विच ऑफ हैं. हालांकि, पुलिस को इनके ठिकानों के बारे में कुछ गोपनीय जानकारी मिली है. उम्मीद है कि जल्द ही इन आरोपियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ज्वालापुर पुलिस के साथ कनखल हरिद्वार और एसओजी की टीम को भी लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.