ETV Bharat / state

VIDEO VIRAL: बीच सड़क बाइक सवार पर हॉकी स्टिक से हमला, मन नहीं भरा तो लात-घूंसो से मारा

author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Oct 6, 2021, 10:10 PM IST

सोशल मीडिया में बाइक सवार की पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें स्कूटी सवार तीन युवक बाइक सवार पर हॉकी स्टिक से हमला कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि वीडियो हरिद्वार का है.

Haridwar fight
पिटाई का वीडियो

हरिद्वार: धर्मनगरी में एक युवक के साथ मारपीट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बाइक सवार एक युवक को स्कूटी पर सवार तीन लड़के हॉकी स्टिक से बुरी तरह मार रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह स्कूटी पर सवार लड़कों ने बाइक सवार के सामने पहले गाड़ी रोकी और उतरने के साथ ही बाइक सवार पर हॉकी स्टिक से हमला कर दिया.

इतना ही नहीं, जब हॉकी स्टिक से मारने के बाद भी मन नहीं भरा तो स्कूटी पर सवार लड़कों ने बाइक सवार पर लात-घूंसे तक चला दिए. हैरानी ये रही कि जब सड़क पर ये सब चल रहा था तो भीड़ सिर्फ मूकदर्शक बनकर देखती रही. किसी ने भी युवक को मदद करने की कोशिश तक नहीं की. इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो हरिद्वार के अप्पर रोड का बताया जा रहा है.

युवक की पिटाई का वीडियो वायरल.

ये भी पढ़ेंः ATM बदलकर लाखों रुपए उड़ाने वाली महिला गिरफ्तार, प्रेमी खा रहा जेल की हवा

हैरानी की एक और बात ये है कि यह घटना कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुई. हालांकि, बताया जा रहा है कि यह मामला किसी युवती की वजह से हुआ है. वहीं, जब वीडियो की जानकारी लेने के लिए हरिद्वार कोतवाली के प्रभारी राजेंद्र कठैत को ईटीवी भारत ने फोन किया तो उनका कहना है कि फिलहाल इस मामले में दोनों ही पक्षों के द्वारा किसी भी तरह की रिपोर्ट अभी पुलिस में नहीं दी गई है. लिहाजा पुलिस भी इस पर कोई भी एक्शन फिलहाल नहीं ले रही है. लेकिन सवाल खड़ा होता है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में इस तरह से किसी व्यक्ति पर हमला करना और हंगामा मचाना कितना सही है और पुलिस खुद ही ऐसे मामलों का संज्ञान क्यों नहीं लेती?

Last Updated : Oct 6, 2021, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.