ETV Bharat / state

हरिद्वार में कोतवाली से चंद कदम दूर बैंक में घुसे बदमाश, उड़ा ले गए CCTV का DVR

author img

By

Published : Sep 20, 2021, 3:10 PM IST

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में रविवार रात को ज्वालापुर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा ने सेंधमारी की. चोर अपने साथ सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए, ताकि उनकी पहचान न हो सके.

haridwar
haridwar

हरिद्वार: उत्तराखंड में बदमाश बेखौफ होते जा रहे हैं. चोर अब पुलिस की नाक के नीचे से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला हरिद्वार जिले का है. यहां ज्वालापुर कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर चोरों ने बैंक ऑफ बड़ौदा में सेंधमारी की. हालांकि चोर बैंक से कुछ भी अपने साथ नहीं ले जाए पाए.

जानकारी के मुताबिक घटना रविवार देर रात की है. ज्वालापुर कोतवाली से 200 मीटर की दूरी पर बैंक ऑफ बड़ौदा है. यहीं पर ग्रिल काटकर चोर बैंक के अंदर जा घुसे. चोरों ने बैंक का लॉकर खोलने का भी प्रयास किया, लेकिन उसमें उन्हें सफलता नहीं मिली. लॉकर में नकदी और जेवरात रखे हुए थे.

पढ़ें- प्रेम जाल में फंसाकर किशोर ने नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म, पुलिस जांच में जुटी

चोर काफी शातिर थे. उसकी ये हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. इसीलिए वे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर (Digital Video Recorder) अपने साथ ले गए ताकि पुलिस को उनके बारे में कोई सुबूत न मिल सके. मामले का खुलासा सोमवार सुबह को तब हुआ, जब कर्मचारी बैंक पहुंचे.

बैंक स्टाफ ने तत्काल मामले की सूचना ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी को दी. उन्होंने भी मौके पर बैंक कर्मियों से मामले की जानकारी ली और निरीक्षण किया. बैंक मैनेजर की तरफ से अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी जा रही है. एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि बैंक में चोरी का प्रयास हुआ है. चोरों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.