ETV Bharat / state

Theft Cases: हरिद्वार में मंदिर की दानपात्र से रुपए ले उड़े चोर, रामनगर में जेवरात चुराए

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 8:26 PM IST

हरिद्वार में चोर धार्मिक स्थलों को भी निशाना बना रहे हैं. अब चोर मंदिर से भगवान की मूर्तियां और दानपात्र से रुपए चुरा ले गए. उधर, रामनगर में भी चोर नकदी और लाखों के जेवरात ले उड़े. हरिद्वार वाले मामले में पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है.

Ramnagar theft case
रामनगर में चोरी

हरिद्वारः सिडकुल थाना क्षेत्र में चोर अब मंदिरों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे हैं. ताजा मामला इंद्रलोक कॉलोनी क्षेत्र का है. जहां चोर मंदिर से मूर्तियों के अलावा दानपात्र से नकदी उड़ा ले गए. चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी जुटाई. साथ ही मामले में मुकदमा भी दर्ज किया. वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

सिडकुल थाना पुलिस के मुताबिक, बीती देर रात सिडकुल की इंद्रलोक कॉलोनी में बने मंदिर में घुसकर चोरों ने मूर्तियां चोरी कर ली. साथ ही दान पात्र तोड़कर पैसे चुरा लिए. इसके अलावा पानी के नल भी तोड़ गए. चोरी की सूचना गुरुवार सुबह पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की जानकारी जुटाने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए.

वहीं, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को पुलिस ने शाम को हिरासत में ले लिया. वहीं, रायवाला के खांड गांव निवासी धीरेंद्र सिंह ने मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः पौड़ी में चोरी की अफवाह पर ग्रामीण हुए बेकाबू, फेरीवालों को जमकर पीटा

रामनगर में चोर उड़ा ले गए लाखों के जेवरातः रामनगर के पीरुमदारा क्षेत्र में स्थित मधुबन कॉलोनी में चोर घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की नकदी और सोने चांदी के आभूषण उड़ा ले गए. बताया जा रहा है कि पीड़ित परमजीत बुधवार को अपने किसी रिश्तेदार के यहां गए. जब गुरुवार को घर पहुंचे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा था. जिसे देख उनके होश उड़ गए. जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था.

पीड़ित परमजीत का कहना है कि चोर एक लाख रुपए से अधिक की नगदी और लाखों रुपए के सोने एवं चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं. रामनगर कोतवाली के एसएसआई अनीस अहमद ने बताया कि इस संबंध में पुलिस की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल, अभी तक पीड़ित ने कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः पुलिस ने संतराम हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी पत्नी सहित 3 गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.