ETV Bharat / state

कनखल थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद, चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर बोला धावा

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 5:13 PM IST

हरिद्वार में चोरी की घटनाएं (ncidents of theft in Haridwar ) रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला कनखल थाना क्षेत्र का है, जहां चोरों ने एक ज्वेलर्स की दुकान पर धावा (Theft in a jeweler shop) बोल दिया, मगर पुलिस की मुस्तैदी के कारण चोर इसमें सफल नहीं हो पाये.

Etv Bharat
चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर बोला धावा

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में आपराधिक वारदातें थमने (Incidents of theft in Haridwar) का नाम नहीं ले रही हैं. शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने इलाके में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का बेखौफ अंदाज में ताला तोड़ने (Thieves stormed the jeweler shop) की कोशिश की. इससे पहले चोर अंदर लगे दूसरे दरवाजे का ताला तोड़ पाते, रात में गश्त पर घूम रही पुलिस के आने के कारण चोर फरार हो गए. पुलिस ने दुकान मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बता दें राजा गार्डन (जगजीतपुर) में हनुमान मंदिर के समीप स्थित आर के ज्वेलर्स की दुकान है. शुक्रवार रात चोरों ने करीब तीन बजे दुकान का बाहरी शटर तोड़ दिया. भारी स्थित मुख्य शटर तोड़ने के बाद चोर इससे पहले अंदर लगा कांच का दरवाजा तोड़ पाते तब तक गश्त कर रही पुलिस की जीप का सायरन बजा. जिसके बाद चोर चोरी की वारदात को अंजाम दिए बिना ही मौके से फरार हो गए.

पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग में भी दिखने लगा CM की सख्ती का असर, DG ने सभी CMO को दिए निर्देश

रात के समय पहुंची पुलिस गश्त के कारण क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात टल गई. इस अधूरी घटना से एक बार फिर इस बात की पुष्टि हो गई है कि इलाके में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. जगजीत पुर चौकी पुलिस अब क्षेत्र में लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी करने आए अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुट गई है. थानाध्यक्ष कनखल मुकेश चौहान ने बताया इस मामले में दुकान के मालिक की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.