ETV Bharat / state

हरिद्वार में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस की नाक के नीचे वारदातों को दे रहे अंजाम

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 5:22 PM IST

हरिद्वार में चोरी की घटना एं(Theft incidents in Haridwar) बढ़ती जा रही हैं. रविवार रात ज्वाला सराय गायत्री विहार में चोर (Theft in Jwala Sarai Gayatri Vihar) घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी ले उड़े. वहीं, रावली गांव में भी मिठाई की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है.

Etv Bharat
हरिद्वार में चोरों के हौसले बुलंद

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में अपराधियों (Theft incidents in Haridwar) के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं. रविवार रात अज्ञात चोरों ने सराय स्थित एक आढ़ती (Theft in Jwala Sarai Gayatri Vihar ) के घर से चोरों ने लाखों के जेवरात और नकदी सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. सोमवार दोपहर लौटे परिवार ने चोरी की सूचना पुलिस को दी. वहीं, सिडकुल क्षेत्र में भी एक मिठाई की दुकान का ताला तोड़ अज्ञात चोर नकदी व सामान उड़ा ले गए.

बता दें कोतवाली ज्वाला सराय गायत्री विहार में रहने वाली आढ़ती गफ्फार मंसूरी रविवार को परिवार के साथ रिश्तेदारी में गए थे. सोमवार दोपहर जब वापस लौटे तो घर के मुख्य दरवाजे पर लगे दोनों बड़े ताले टूटे पड़े थे. दरवाजा खोल जब परिवार अंदर गया तो अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. अलमारियों के ताले टूटे हुए थे. यहां तक बच्चों की गुल्लक की चोरों ने तोड़कर पैसा चुरा लिये गये थे.
पढे़ं- सीएम धामी ने वॉक रेस में नेशनल रिकॉर्ड धारी मानसी नेगी और सूरज पंवार को किया सम्मानित

जानकारी के अनुसार चोर करीब ₹200000 के गहने और ₹100000 की नकदी चुरा ले गए. परिवार ने पूरी की जानकारी कोतवाली ज्वालापुर पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की. वरिष्ठ उपनिरीक्षक अंशुल अग्रवाल ने बताया चोरी की जानकारी मिली है. पुलिस मौके पर है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मिठाई की दुकान में चोरी: वहीं, दूसरी ओर सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली गांव में अज्ञात चोरों ने बीती रात पूजा स्वीट्स नाम की मिठाई की दुकान का शटर का ताला तोड़(Theft in sweet shop in Ravli village ) दिया. चोरों ने गल्ले में रखी करीब ₹10000 की नकदी सिलेंडर और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. सुबह 10 बजे दुकान खुलने पर चोरी की वारदात का पता चला. सिडकुल थाना पुलिस ने दुकान मालिक की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढे़ं- फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ 30 फीट नीचे गिरी कार, सीट बेल्ट ने बचाई नोएडा के दंपति की जान

चोरी की योजना बनाते धरे गये दो युवक: नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया. दोनों के पास से चोरी में काम आने वाले कटर बरामद हुए हैं. दोनों को ‌कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.कोतवाली हरिद्वार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान सूचना मिली कि दो युवक ऋषिकुल तिराहे के पास दो युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बैठकर चोरी की योजना बना रहे हैं. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने बताए गए स्थान की घेराबंदी की. पुलिसकर्मियों को देख वहां से दो युवक भाग खड़े हुए, लेकिन, पुलिस ने कुछ ही दूरी पर दोनों को धर दबोचा. तलाशी लेने पर उनके पास से कटर बरामद हुए. पूछताछ में दोनों ने चोरी की योजना बनाने की बात स्वीकार की. नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया आरोपी सौरभ निवासी गढ़ गेट वार्ड नंबर 24 शियारपुर पंजाब, अनिल कुमार निवासी दशहरा ग्राउंड अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.