ETV Bharat / state

इधर पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहा था परिवार, उधर चोर ने खंगाल दिया पूरा घर

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 10:57 PM IST

हरिद्वार से एक परिवार पहाड़ों पर बर्फबारी का लुत्फ लेने के लिए निकला, लेकिन उनके निकलते ही चोर ने पूरा घर खंगाल लिया और कीमती सामान पर हाथ साफ कर रफूचक्कर हो गया. चोरी की जानकारी मिलते ही परिवार के होश उड़ गए. साथ ही आनन-फानन में सीधे घर लौट आए. अब मामले में पुलिस चोर की तलाश में जुटी है.

Theft in house at Haridwar
हरिद्वार घर में चोरी

हरिद्वारः गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर परिवार संग पहाड़ों पर जाना एक परिवार को भारी पड़ गया. बंद पड़े घर का ताला तोड़ अज्ञात चोर ने नकदी व जेवर पर हाथ साफ कर दिया. घर का ताला टूटा देख पड़ोसियों ने घूमने गए परिवार को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिवार उल्टे पांव घर पहुंचा और कोतवाली ज्वालापुर पुलिस में चोरी की तहरीर दी. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, पुलिस के हाथ गुरुवार को संदिग्ध चोर का एक सीसीटीवी फुटेज भी लगा है.

इंसान की नजर से गुनहगार भले ही बच जाए, लेकिन तीसरी नजर यानी सीसीटीवी के नजर से बच जाना लगभग नामुमकिन है. ऐसा ही कुछ कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के हरिलोक कॉलोनी में हुआ. दरअसल, खाद व बीज के बड़े कारोबारी विकल्प गोयल 26 जनवरी को परिवार के साथ पहाड़ों पर बर्फबारी का नजारा देखने गए थे, उन्हें मोहल्ले वालों ने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है.

ये भी पढ़ेंः देहरादून में नाबालिग लड़की के अपहरण और छेड़खानी का आरोपी कार चालक गिरफ्तार

इस बात का पता चलते ही परिवार के होश उड़ गए और वे तुरंत पहाड़ों से वापस लौट आए. घर में अलमारियों व तिजोरी के ताले टूटे पड़े थे और उसमें रखी लाखों की नकदी व जेवर गायब थे. व्यापारी की ओर से तत्काल इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई. जिसमें पुलिस ने आज अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सीसीटीवी करा सकता है गिरफ्तारी: चोर ने वारदात को रात के अंधेरे नहीं, बल्कि दिन के उजाले में अंजाम दिया. यही कारण है कि मोहल्ले में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में एक हड़बड़ाया संदिग्ध भागते हुए कैद हो गया है. वह व्यापारी के घर की ओर से ही निकलकर तेज गति से दौड़ता हुआ कैद हुआ है.

पुलिस शिनाख्त में जुटी: चुनावी सीजन और चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती के बावजूद दिनदहाड़े हुई लाखों की इस चोरी ने पुलिस को अब परेशान कर दिया है. हालांकि, इस मामले में सीसीटीवी की एक फुटेज पुलिस के लिए बड़ी मददगार हो सकती है. पुलिस सीसीटीवी में भागते हुए व्यक्ति की पहचान कराने के साथ मोबाइल सर्विलांस की भी मदद ले रही है. सीआईयू की एक टीम को भी कोतवाली पुलिस की मदद के लिए लगाया गया है.

ये भी पढ़ेंः आबकारी अधिकारी पर दुष्कर्म का मुकदमा कराने वाली गुरुग्राम की महिला पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज

नहीं खोली चोरी किए गए सामान की कीमत: घर का ताला तोड़ चोरी किए गए सामान की लिस्ट व उसकी कीमत अभी तक पुलिस को नहीं बताई गई है. जिससे लगता है की चोरी हुए सामन की कीमत काफी ज्यादा है. कोतवाली में दर्ज कराई गई शिकायत में फिलहाल लाखों के जेवर व कैश की बात बताई गई है.

क्या कहते हैं अधिकारी: कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज महेश जोशी ने बताया की इस मामले में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा है. जिसके आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.