ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर प्रशासन का चला पीला पंजा, ध्वस्त किये अवैध निर्माण

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 2:56 PM IST

रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हटवाया गया.

encroachment on illegal roadside
ध्वस्त किये अवैध निर्माण

रुड़की: भगवानपुर क्षेत्र में सड़क किनारे हुए अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई करते हुए जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया गया. इस दौरान तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन की दोनो टीमें मौजूद रही. प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में यदि दोबारा अतिक्रमण हुआ तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि प्रशासन की टीम ने भगवानपुर तहसील के नन्हेड़ा अनन्तपुर गांव में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटवाया. नयाब तहसीलदार सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर अतिक्रमण को हटवाया गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में भी अतिक्रमण को हटवाया गया था लेकिन कुछ जगह छोड़ दी गई थी. जिसकी आधिकारिक पुष्टि होने के बाद अतिक्रमण को हटाया गया है.

ये भी पढ़ें : अतिक्रमण हटाओ अभियान का लघु व्यापारियों ने किया विरोध

वहीं, भगवानपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया अतिक्रमण शांतिपूर्ण तरीके से हटवाया गया है, शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.